Hindi

1 लाख लगाओ, खूब कमाओ! ये 15 बिजनेस बदल देंगे आपकी किस्मत

Hindi

1. ट्यूशन क्लासेस (Tuition Classes)

कम बजट में बेस्ट बिजनेस ऑप्शन में ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन क्लासेस है। स्कूल से लेकर कॉम्पटिटिव एग्जाम्स की तैयारी करवा सकते हैं। इसमें कमाई भी अच्छी है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. होम इंडस्ट्रीज (Home Industry)

पापड़, अचार, मुरब्बा, मसाला पाउडर जैसी चीजें भी कम बजट में बना सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पास समय की कमी है लेकिन कुकिंग स्किन अच्छी है तो 1 लाख तक में इस काम को शुरू कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

3. किराना और जनरल स्टोर (General and Grocery Store)

1 लाख रुपए में किसी भी रेजिडेंशियल एरिया के पास एक स्टोर खोल सकते हैं। इसमें अच्छी कमाई है। दाल, चावल, चायपत्ती, शक्कर, चॉकलेट जैसी बेसिक चीजों की डेली डिमांड रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. लेडीज या जेंट्स गारमेंट (Garment Shop)

एक लाख से कम में ही एक गारमेंट की शॉप खोली जा सकती है। इसमें कुछ फेमस ब्रांड के कपड़े रखने से कस्टमर्स अट्रैक्ट होते हैं। रूमाल, मोज़े, टोपी, स्कार्फ भी बेचकर कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

5. फ्लोरिस्ट (Florist)

फूलों की सजावट और गिफ्ट के लिए फूल का बिजनेस अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें निवेश कम और मुनाफा ज्यादा है। गुलदस्ते बनाकर या थोक के भाव बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@DJaya
Hindi

6. पूजा सामग्री (Pooja Saamagri)

फेस्टिवल्स के अलावा हर दिन पूजा और हवन सामग्री की जरूरतें पड़ती हैं। त्योहारों में अच्छी-खासी कमाई होती है। कई मंदिर में भी सप्लाई कर सकते हैं। यह बिजनेस 1 लाख तक शुरू हो जाता है

Image credits: Adobe Stock
Hindi

7. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)

1 लाख लगाकर अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं। मेकअप, हेयरस्टाइल सबसे ट्रेंडिंग बिजनेस है। इसे कमाई के साथ बढ़ा भी सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स से कस्टमर अट्रैक्ट होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

8. स्नैक्स और जूस कॉर्नर (Snacks and Juice Corner)

फास्ट फूड या जूस कॉर्नस का बिजनेस भी एक लाख रुपए में खोलसकते हैं। किसी दफ्तर या स्कूल-कॉलेज, अस्पताल या रेजिडेंशियल एरिया के पास ये दोनों ही काम खूब कमाकर दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

9. ड्राइविंग स्कूल (Driving School)

आजकल लोग ड्राइविंग सिखने केलिए स्कूल ड्राइविंग में जाना पसंद करते हैं। इसके लिए नई गाड़ी खरीदने की जरूरत नहीं है। एक लाख रुपए में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

10. कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes)

आप कुकिंग क्लास भी शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन लोगों को काम सिखा सकती हैं, ताकि वे घर पर अपनी पसंद का खाना बना सकें। इसमें 1 लाख तक का खर्च आता है।

Image credits: Freepik
Hindi

11. कैटरिंग (Catering)

1 लाख रुपए में कैटरिंग का बिजनेस कर सकते हैं। आप चाहें तो टिफिन सर्विस भी शुरू कर सकते हैं। पार्टी के लिए ऑर्डर भी ले सकते हैं। 50 हजार से 1 लाख रुपए लगाकर इसे शुरू किया जा सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

12. डांस या सिंगिंग क्लासेस (Dance-Singing Classes)

डांस या सिंगिंग क्लासेस की आज खूब डिमांड है। इसमें अच्छी कमाई भी होती है। अगर आपको ये दोनों ही स्किल आती हैं तो एक कमरे में म्यूजिक सिस्टम के साथ कम निवेश में शुरुआत कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

13. कुरियर सर्विस (Courier Service)

बैंक, ग्रोसरी स्टोर्स, ऑनलाइन शॉपिंग कस्टमर्स डोर स्टेप डिलीवर ऑफर करते हैं। ऐसे में आप खुद की कुरियर सर्विस शुरू कर दो-तीन लोगों को रख सकते हैं, जो इसमें मदद कर सकेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

14. गार्डेनिंग (Gardening)

गार्डेनिंग भी एक अच्छा और ट्रेंडिंग बिजनेस है। इसे 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है। आप पौधों की नर्सरी भी शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

15. टेलरिंग (Tailoring)

टेलरिंग का काम आता है तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें थोड़ा सा दिमाग लगाकर बुटीक से कुछ ऑर्डर लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कपड़ों के अलावा पर्स, एंब्रॉयडरी का काम भी ले सकते हैं।

Image credits: pinterest

Top Loser: इन 10 शेयरों ने चौपट किया बुधवार, कहीं के नहीं रहे निवेशक

20% उछल रॉकेट बना ये Stock, भर-भरकर रिटर्न दे रहे ये 10 शेयर

PM Kisan : 5 दिन में आने वाली है 19वीं किस्त, फौरन कर लें ये काम

सिर्फ मुनाफा बरसाएंगे ये 6 शेयर, अभी खरीद लें फायदे में रहेंगे!