Hindi

सिर्फ मुनाफा बरसाएंगे ये 6 शेयर, अभी खरीद लें फायदे में रहेंगे!

Hindi

1. IGL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CITI ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपए दिया है। अभी शेयर 193 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. NLC India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पावर जेनरेशन कंपनी एनएलसी इंडिया में बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 305 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 223 रुपए से करीब 50% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Kalpataru Projects Share Price Target

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर पर एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इस शेयर को 12-18 महीने की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। शेयर का टारगेट 1,350 रुपए दिया है, जो अभी 919 रुपए के आसपास है।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

4. Pitti Engineering Share Price Target

Axis Direct ने कैपिटल गुड्स नॉन इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी Pitti Engineering पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 12-18 महीने के लिए 1,340 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

5. Samvardhana Motherson Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने Samvardhana Motherson का टारगेट 190 रुपए से 160 रुपए कर दिया है। Jefferies ने भी टारगेट 185 से घटाकर 165 रु कर दिया है। अभी शेयर 127 रु पर है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

6. HG Infra Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,760 रुपए दिया है, जो अभी 1,105 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

बीवी की जिद मानकर आज न जाएं सर्राफा बाजार, सोना 87 हजार पार, जानें Price

टांय-टांय फिस्स! इस IPO में आपने भी लगाया पैसा..1 बार चेक कर लें GMP

6 घंटे, 2.51 LAKH करोड़ फुर्र! गिरावट रोकने क्यों काम नहीं आई कोई दवा

19 Feb: बुधवार को फुल एक्शन में दिखेंगे 8 Stocks, आखिरी 2 से बनाएं दूरी!