Hindi

टांय-टांय फिस्स! इस IPO में आपने भी लगाया पैसा..1 बार चेक कर लें GMP

Hindi

Quality Power IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला है। 14 से 18 फरवरी तक खुले इस आईपीओ को कुल 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला है।

Image credits: freepik
Hindi

किस कैटेगरी में कितने गुना भरा

रिटेल कैटेगरी में आईपीओ 1.82 गुना, QIB कैटेगरी में 1.03 गुना, जबकि NII कैटेगरी में 1.45 गुना ही भर पाया।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Quality Power IPO का साइज

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ के तहत 858.70 करोड़ मूल्य के कुल 2,02,04,618 शेयर जारी किए गए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

OFS के तहत 633.70 करोड़ के शेयर बेचेगी कंपनी

इनमें 225 करोड़ कीमत के 52,94,118 फ्रेश इक्विटी शेयर, जबकि 633.70 करोड़ के शेयर कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के तहत बेच रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है प्राइस बैंड

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स IPO का प्राइस बैंड 401 से 425 रुपए के बीच रखा गया है। लॉट साइज 26 शेयर का है। इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट 11,050 रुपये का है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना चल रहा GMP

Investorgain के मुताबिक, 18 फरवरी की शाम साढ़े 8 बजे तक ग्रे मार्केट में इसका शेयर 0 प्रीमियम पर था। यानी इसका स्टॉक फ्लैट ट्रेड कर रहा है। निवेशक उत्साहित नहीं हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी लिस्टिंग

Quality Power IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 19 फरवरी को होगा। वहीं रिफंड 20 फरवरी तक आ जाएगा। लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ 21 फरवरी को हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: freepik

6 घंटे, 2.51 LAKH करोड़ फुर्र! गिरावट रोकने क्यों काम नहीं आई कोई दवा

19 Feb: बुधवार को फुल एक्शन में दिखेंगे 8 Stocks, आखिरी 2 से बनाएं दूरी!

इस Defence Stock में पैसा लगाओ, खूब कमाओ! सस्ते में मिल रहा है

कहीं आपके पोर्टफोलियो में ये 5 Cement stocks तो नहीं? जानें BUY करें या SELL