Hindi

19 Feb : बुधवार को एक्शन में दिखेंगे 8 Stocks, आखिरी 2 से बनाएं दूरी!

Hindi

1. NHPC Share

एनएचपीसी लिमिटेड वित्त वर्ष 26 के आखिरी तक 2,170 मेगावाट की कुल क्षमता वाली जलविद्युत परियोजनाओं को चालू करेगी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 2,000 मेगावाट परियोजना भी चालू होगी।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. L&T Share

Larsen & Toubro ने 170 करोड़ रुपए में L&T Special Steel and Heavy Forgings में बचे हुए 26% हिस्से का अधिग्रहण किया है। 18 फरवरी को शेयर 3,220 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Concor Share

भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) को Braithwaite & Co से 689.76 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। 18 फरवरी को शेयर 677.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Transformers and Rectifiers Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि कंपनी को 166 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मंगलवार, 18 फरवरी को शेयर 366 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. RVNL Share

पीएसयू आरवीएनएल ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे Rail Infrastructure Development Company, Karnataka से 554 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मंगलवार को शेयर 331.65 पर बंद।

Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi

6. Power Grid Share

कंपनी ने जानकारी दी कि उसने 6.52 करोड़ रुपए में Bidar Transco Ltd का अधिग्रहण कर लिया है। मंगलवार को शेयर 265.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

7. Mahindra Lifespace Developers Share

कंपनी ने बताया मुंबई में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए Livingstone के साथ डील किया है। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ग्रॉस वैल्यू 1,650 करोड़ रुपए है। मंगलवार को शेयर 345.30 रुपए पर बंद।

Image credits: Meta AI
Hindi

8. Ami Organics Share

कंपनी इसी हफ्ते स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने शेयर बाजार को अपने बोर्ड की बैठक की जानकारी दी। 17 फरवरी को शेयर 2,202.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

9. Piramal Pharma Share

पीरामल फार्मा लिमिटेड ने एक्सचेंज को बतायाकि तुर्भे यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां जारी हुई है। मंगलवार को शेयर 197.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik@volody10
Hindi

10. Aurobindo Pharma Share

अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी की आंध्र प्रदेश यूनिट को US FDA से 5 आपत्तियां जारी हुई हैं। मंगलवार, 17 फरवरी को शेयर 1,164.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics

इस Defence Stock में पैसा लगाओ, खूब कमाओ! सस्ते में मिल रहा है

कहीं आपके पोर्टफोलियो में ये 5 Cement stocks तो नहीं? जानें BUY करें या SELL

एक तो करेला ऊपर नीम चढ़ा! बाजार के बिगड़े मूड में 10 शेयरों ने घोली कड़वाहट

Bulk डिस्काउंट पर मिल रहा टाटा का 'चिराग', दे चुका 200 गुना रिटर्न!