एनएचपीसी लिमिटेड वित्त वर्ष 26 के आखिरी तक 2,170 मेगावाट की कुल क्षमता वाली जलविद्युत परियोजनाओं को चालू करेगी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 2,000 मेगावाट परियोजना भी चालू होगी।
Larsen & Toubro ने 170 करोड़ रुपए में L&T Special Steel and Heavy Forgings में बचे हुए 26% हिस्से का अधिग्रहण किया है। 18 फरवरी को शेयर 3,220 रुपए पर बंद हुआ।
भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) को Braithwaite & Co से 689.76 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। 18 फरवरी को शेयर 677.50 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि कंपनी को 166 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मंगलवार, 18 फरवरी को शेयर 366 रुपए पर बंद हुआ।
पीएसयू आरवीएनएल ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे Rail Infrastructure Development Company, Karnataka से 554 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मंगलवार को शेयर 331.65 पर बंद।
कंपनी ने जानकारी दी कि उसने 6.52 करोड़ रुपए में Bidar Transco Ltd का अधिग्रहण कर लिया है। मंगलवार को शेयर 265.55 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने बताया मुंबई में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए Livingstone के साथ डील किया है। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ग्रॉस वैल्यू 1,650 करोड़ रुपए है। मंगलवार को शेयर 345.30 रुपए पर बंद।
कंपनी इसी हफ्ते स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने शेयर बाजार को अपने बोर्ड की बैठक की जानकारी दी। 17 फरवरी को शेयर 2,202.50 रुपए पर बंद हुआ।
पीरामल फार्मा लिमिटेड ने एक्सचेंज को बतायाकि तुर्भे यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां जारी हुई है। मंगलवार को शेयर 197.30 रुपए पर बंद हुआ।
अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी की आंध्र प्रदेश यूनिट को US FDA से 5 आपत्तियां जारी हुई हैं। मंगलवार, 17 फरवरी को शेयर 1,164.05 रुपए पर बंद हुआ।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।