कहीं पोर्टफोलियो में ये 5 Cement stocks तो नहीं?जानें BUY करें या SELL
Business News Feb 18 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. UltraTech Cement Share Price Target
Morgan Stanley ने अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर पर भी ओवरवेट रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 13,620 रुपए से बढ़ाकर 13,650 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 11,285 रुपए की रेंज पर हैं।
Image credits: Freepik@Verso
Hindi
2. Ambuja Cement Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने अंबुजा सीमेंट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 675 रुपए से घटाकर 590 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 481 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. ACC Share Price Target
मॉर्गन स्टैनली ने एसीसी सीमेंट की रेटिंग डाउनग्रेड कर अंडरवेट कर दी है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,670 रुपए कर दिया है, जो पहले 2,510 रुपए था। अभी शेयर 1,861 रुपए की रेंज में है।
Image credits: Pexels
Hindi
4. Shree Cement Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley श्री सीमेंट पर इक्वल वेट रेटिंग अपग्रेड किया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 24,200 रुपए से बढ़ाकर 26,950 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 28,355 रुपए पर है।
Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi
5. Dalmia Bharat Share Price Target
डालमिया भारत के शेयर पर Morgan Stanley ने अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट 1,750 से घटाकर 1,630 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 1,794 रुपए की रेंज में है।
Image credits: Freepik@shamira
Hindi
सीमेंट स्टॉक्सका फ्यूचर क्या है
Morgan Stanley ने ताजा रिपोर्ट में बताया है कि अगले कुछ महीने में सीमेंट की मजबूत मांग रह सकती है। जिससे सीमेंट की कीमतें बढ़ सकती हैं। हालांकि इस सेक्टर को लेकर रिपोर्ट निगेटिव है
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।