Hindi

सिर्फ 15 दिन में पैसा कमाकर रख देगा ये शेयर, Portfolio में है क्या?

Hindi

Maruti Share Price

मंगलवार, 18 फरवरी की सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है लेकिन मारुति के शेयर में तेजी है। इस ऑटो कंपनी का शेयर 12,792 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

मारुति शेयर का हाल

सोमवार को मारुति का शेयर BSE पर 12758.60 रुपए और NSE पर 12,759.95 रुपए पर बंद हुआ था। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 24.22% की गिरावट आई है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Maruti Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अगले 15 दिन में मारुति के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 13400 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

Maruti Share Price Stop Loss

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगर मारुति का शेयर गिरकर 12,380 रुपए की रेंज तक आता है तो खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है। इस पर 12,200 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

मारुति का शेयर क्यों खरीदना चाहिए

ब्रोकरेज का कहना है कि मारुति शेयर चार्ट के कई टेक्निकल इंडिकेशन RSI, MACD, मूविंग एवरेज, फ्लैग पैटर्न तेजी का संकेत दे रहे हैं। इसलिए शेयर में दांव लगाने का अच्छा मौका हो सकता है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

Maruti Share 52 Week High-Low

मारुति सुजुकी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 13,680 रुपए और 52 वीक लो लेवल 10,725 रुपए है। पिछले 6 महीने में शेयर ने 5.02% और एक साल में 11.12% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

मारुति के तीसरी तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में मारुति का मुनाफा 13% बढ़कर 3,525 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इस तिमाही कंपनी ने 566,213 यूनिट्स की रिकॉर्डतोड़ बिक्री की है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

Dear Ladies...ज्वैलरी शॉपिंग से पहले जान लें आज सोने का रेट

दुनिया के 10 देश जहां Petrol कौड़ियों के भाव, जानें सबसे सस्ता कहां?

18 Feb : मंगलवार को मेहरबान होगी किस्मत, अगर पास हैं ये 7 शेयर!

मेगा मल्टीबैगर! 12 रुपए का शेयर 1200 पार, एक लाख बन गए 1 Cr