Hindi

18 Feb : मंगलवार को मेहरबान होगी किस्मत, अगर पास हैं ये 7 शेयर!

Hindi

1. SBI Card Share

SBI कार्ड ने सलिला पांडे को 1 अप्रैल से MD और CEO नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। कंपनी ने 2.5 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। सोमवार को शेयर 850.90 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Zomato Share

ज़ोमैटो ने दुनियाभर में बिजनेस के लिए AI पावर्ड कस्टमर सपोर्ट फ्लेफॉर्म लॉन्च किया है। भविष्य में जोमैटो लैब्स के जरिए और सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) ऑफरिंग लॉन्च करने का प्लान है

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Bharti Airtel Share

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को एयरटेल में प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ब्लॉक डील से 0.8% हिस्सेदारी बेच सकती है। ऑफर प्राइस 1658.80 रु प्रति शेयर होसकती है

Image credits: Getty
Hindi

4. ABB India Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56% बढ़कर 528.4 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 338.7 करोड़ पर था। आय 22% बढ़कर 3,364.9 करोड़ रुपए रहा है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

5. UNO Minda Share

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली यूनो मिंडा लिमिटेड ने बताया कि उसने Suzhou Inovance Automotive Co Ltd और Inovance Automotive (HK) Investment Co Ltd के साथ ए कडील की है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

6. Anant Raj Share

अनंत राज की सब्सिडियरी अनंत राज क्लाउड ने सरकारी विभागों और निजी संगठनों को डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज उपलब्ध कराने CSC Data Services India के साथ डील किया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

7. GMR Airports Share

कंपनी अपने बिजनेस अपडेट में बताया है कि जनवरी में पैसेंजर ट्रैफिक में सालाना आधार पर 11% बढ़ोतरी और मासिक आधार पर 2% गिरावट के साथ 1.06 करोड़ रहा। सोमवार को शेयर 70.60 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@illust_unicorn

मेगा मल्टीबैगर! 12 रुपए का शेयर 1200 पार, एक लाख बन गए 1 Cr

Top Losers: इन 10 शेयरों ने लगाई लंका, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा!

इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan का पैसा, लिस्ट में आप भी तो नहीं?

फुस्स बाजार में 57% उछला पिद्दी शेयर, ये 10 Stock भी बने BLOCKBUSTER