Hindi

मेगा मल्टीबैगर! 12 रुपए का शेयर 1200 पार, एक लाख बन गए 1 Cr

Hindi

बाजार में रिकवरी, शेयर धराशाई

सोमवार, 17 फरवरी को शेयर बाजार (Share Market) में तो रिकवरी हुई लेकिन कई स्टॉक्स गिरावट में उबर नहीं पाए। इनमें मल्टीबैगर स्टॉक Nibe Ltd भी शामिल है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

NIBE Share Price

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले NIBE शेयर में 17 फरवरी को 5% की गिरावट आई और यह शेयर 1,152.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

NIBE Share Return

NIBE शेयर ने 5 साल में बंपर रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 12 रुपए थी, जो एक समय 1,200 के पार चली गई थी, हालांकि, अभी इसमें थोड़ी गिरावट चल रही है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख को 1 करोड़ में बदला

NIBE Share ने पिछले 5 साल में 10000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें सिर्फ 1 लाख रु निवेश किए होते तो आज उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा पहुंच गई होती

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

मल्टीबैगर स्टॉक में 6 महीने से गिरावट

पिछले कुछ समय से NIBE शेयर में गिरावट चल रही है। शुक्रवार 14 फरवरी को 4.31% गिरकर शेयर 1,225 रुपए पर था। पांच कारोबारी दिनों में शेयर 25% से ज्यादा और 6 महीने में 30% गिर चुका है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

45 दिन से झटका दे रहा NIBE Share

1 जनवरी 2025 को NIBE Share की कीमत 1,675 रुपए थी, जो आज 1,152.95 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले 45 दिनों में शेयर 500 रुपए से नीचे आ चुका है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

NIBE Share की कीमत 1 साल पहले

इस शेयर की कीमत 1 साल पहले 1,170 रुपए थी। तब से लेकर अब तक इसने निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है। हालांकि, इसका लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट शानदार रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

Top Losers: इन 10 शेयरों ने लगाई लंका, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा!

इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan का पैसा, लिस्ट में आप भी तो नहीं?

फुस्स बाजार में 57% उछला पिद्दी शेयर, ये 10 Stock भी बने BLOCKBUSTER

लाइमलाइट में रहने वाला Railway Stock दे रहा घाटे पर घाटा, सिर पिट रहे निवेशक!