सोमवार, 17 फरवरी को रेलवे स्टॉक RVNL में भारी गिरावट आई है। आज इंट्राडे पर 333.60 रुपए निचले स्तर पर फिसला। हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद इसमें गिरावट आई है।
Image credits: Freepik@LKA
Hindi
RVNL की तीसरी तिमाही कैसी रही
दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 13.1% तक नीचे आ गया है। इस साल मुनाफा 311.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 358.6 करोड़ से कम है।
Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi
RVNL की आय
दिसंबर तिमाही में इस सरकारी रेलवे कंपनी की इनकम 4,567 करोड़ रही है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,689 करोड़ रुपए थी। इसमें 2.6% की गिरावट आई है।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
RVNL Ltd
ऑपरेशनल लेवल पर कामकाजी मुनाफा (EBITDA) भी सालाना आधार पर 249 करोड़ रुपए से 3.9% गिरकर 239.4 करोड़ रुपए पर आ गया है। EBITDA मार्जिन 5.3% की तुलना में 5.2% रही।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
RVNL Share Performance
शुक्रवार, 14 फरवरी को आरवीएनएल शेयर 360 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 37% तक की गिरावट आई है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
RVNL Share Return
आरवीएनएल शेयर के रिटर्न की बात करें तो दो साल के दौरान इसमें 415% तक की शानदार तेजी आई है। RVNL Ltd का मार्केट कैप 75,600 करोड़ रुपए है।
Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।