सोने की कीमतों में जारी तेजी फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। यही वजह है कि 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड की कीमत 85,998 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं।
IBJA के मुताबिक, एक हफ्ते पहले यानी 8 फरवरी को 24 कैरेट सोना 84,699 रुपए था, जो अब 85,998 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी हफ्तेभर में Gold 1299 रुपए महंगा हो चुका है।
18 कैरेट सोने का भाव 64,499 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोना 78,774 और 24 कैरेट गोल्ड 85,998 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
1 जनवरी, 2025 से अब तक यानी पिछले डेढ़ महीने में सोना 9836 रुपए महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर, 2024 को सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
1 जनवरी 2024 को सोना 63352 रुपए पर था, जो 31 दिसंबर 2024 तक बढ़कर 76162 रुपए पहुंच गया। यानी पिछले एक साल में गोल्ड 12,810 रुपए महंगा हुआ।
2024 में सोने ने 20.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वहीं, चांदी की बात करें तो इसने करीब 17.20% का रिटर्न दिया है।
सोने में तेजी की वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी है। इसके अलावा शेयर बाजार में अस्थिरता के चलते लोग गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना 2025 तक 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने के साथ ही इसकी डिमांड और कीमत में तेजी आ रही है।
8 फरवरी को चांदी 95,391 रुपए थी, जो अब बढ़कर 97,953 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी हफ्तेभर में सिल्वर 2562 रुपए महंगी हो गई है।