वाह गुरु छा गए! 4 रुपए का शेयर 1000 पार, एक लाख बन गए 1 Cr
Business News Feb 15 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
छोटा शेयर, बड़ा धमाका
एक चार रुपए से भी सस्ते शेयर ने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में सिर्फ एक लाख रुपए डालने वालों का पैसा बढ़कर एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा पहुंच गया है।
Image credits: freepik
Hindi
Penny Stock का कमाल
हैदराबाद की Communications Platform as a Service कंपनी Tanla Platforms के अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
Tanla Platforms Share Price
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 14 फरवरी को Tanla Platforms का शेयर 1.19% की गिरावट के साथ 525 रुपए पर बंद हुआ। लेकिन इसका लॉन्ग टर्म निवेश कमाल का रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
Tanla Platforms Share Return
11 साल पहले Tanla Platforms Share की कीमत सिर्फ 3.90 रुपए थी, जो अब 525 रुपए पर पहुंच गई है। इस दौरान इसका रिटर्न 13340% से भी ज्यादा रहा है। यह शेयर 1000 रुपए पार भी पहुंच चुका है
Image credits: freepik
Hindi
Tanla Platforms Share : जारी है गिरावट
पिछले तीन साल में Tanla Platforms शेयर ने 64% का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल के दौरान इसमें करीब 46% की गिरावट आई है।
Image credits: freepik
Hindi
Tanla Platforms Share High Level
15 जुलाई 2023 को इस शेयर ने 1,086.05 रुपए का हाई लेवल बनाया था। 12 फरवरी 2024 को 515.90 रुपए इसका 52 वीक लो रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
पेनी स्टॉक ने 1 लाख को बनाया 1 करोड़
Tanla Platforms के शेयर में अगर किसी ने फरवरी 2014 में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 1.34 करोड़ रुपए हो गई होती।
Image credits: freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।