Hindi

Bulk डिस्काउंट पर मिल रहा टाटा का 'चिराग', दे चुका 200 गुना रिटर्न!

Hindi

टाटा ग्रुप का शेयर देगा जबरदस्त रिटर्न

टाटा मोटर्स के शेयरों में मार्केट की गिरावट के बीच पैसा लगाने का अच्छा मौका हो सकता है। यह शेयर टाटा मोटर्स के शेयर अभी अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 40% तक करेक्ट हो गया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share High Level

पिछले साल जुलाई 2024 में टाटा मोटर्स का शेयर 1,179 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, अगस्त 2024 के बाद से कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली चल रही है और शेयर काफी गिर चुका है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Price

मंगलवार, 18 फरवरी को टाटा मोटर्स का शेयर 1.35% गिरकर 677 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Return

टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले 1 साल में 27% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले पांच सालों में यह शेयर निवेशकों को 300% का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

200 गुना रिटर्न दे चुका है टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को 2,000% का रिटर्न दिया है। जनवरी 1999 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 32 रुपए थी। निवेशकों को पैसा 200 गुना तक बढ़ चुका है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 980 रुपए दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने 853 रुपए और यस सिक्योरिटीज ने 892 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

सुस्त बाजार में 50% उछला पिद्दी शेयर! इन 10 Stock ने बना दिया मंगलवार

सिर्फ 15 दिन में पैसा कमाकर रख देगा ये शेयर, आपकी Portfolio में है क्या?

Dear Ladies...ज्वैलरी शॉपिंग से पहले जान लें आज सोने का रेट

दुनिया के 10 देश जहां Petrol कौड़ियों के भाव, जानें सबसे सस्ता कहां?