Hindi

इस Defence Stock में पैसा लगाओ, खूब कमाओ! सस्ते में मिल रहा है

Hindi

Zen Technologies Share

मंगलवार, 18 फरवरी को जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 10% तक गिरकर 972 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं और दांव लगाने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zen Technologies क्या करती है

जेन टेक्नोलॉजीज एंटी ड्रोन सिस्टम, सिमुलेटर, ट्रेनिंग सिस्टम और रोबोटिक्स समेत कई डिफेंस प्रोडक्ट बनाती है। कमजोर बाजार में मोतीलाल ओसवाल इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Zen Technologies Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने आर्डर में सुधार और हाल के अधिग्रहण के हिसाब से शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 48% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Zen Technologies Share Return

जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में चल रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 55% तक टूट चुका है। जबकि पिछले छह महीने में शेयर 42% तक गिर चुका है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

जेन टेक्नोलॉजीज शेयर का हाई लेवल

पिछले एक साल में शेयर 20% और दो साल में 315% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2,628 रुपए और 52 वीक लो लेवल 800 रुपए है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

जेन टेक्नोलॉजीज का ऑर्डर बुक

Zen Technologies का ऑर्डर बुक 1 अक्टूबर 2024 तक 956.74 करोड़ था। 31 दिसंबर 2024 तक 816.91 करोड़ था। 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 141.52 करोड़ ऑर्डर एग्जीक्यूट किए।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

Zen Technologies Q3 Result

जेन टेक्नोलॉजीज का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% कम होकर 38.62 करोड़ रुपए रह गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 31.67 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com

कहीं आपके पोर्टफोलियो में ये 5 Cement stocks तो नहीं? जानें BUY करें या SELL

एक तो करेला ऊपर नीम चढ़ा! बाजार के बिगड़े मूड में 10 शेयरों ने घोली कड़वाहट

Bulk डिस्काउंट पर मिल रहा टाटा का 'चिराग', दे चुका 200 गुना रिटर्न!

सुस्त बाजार में 50% उछला पिद्दी शेयर! इन 10 Stock ने बना दिया मंगलवार