Hindi

6 घंटे, 2.51 LAKH करोड़ फुर्र! गिरावट रोकने क्यों काम नहीं आई कोई दवा

Hindi

नेगेटिव जोन में दिख रहा शेयर बाजार

पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार नेगेटिव जोन में है। आए दिन इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार 18 फरवरी को भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।

Image credits: freepik
Hindi

उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार

दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लगभग फ्लैट बंद हुए। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली।

Image credits: freepik
Hindi

निवेशकों के 2.51 लाख करोड़ रुपए डूबे

BSE मिडकैप इंडेक्स 0.19% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.71% लुढ़क गया। इसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 2.51 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

Image credits: freepik
Hindi

साढ़े 4 महीने में 78 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

29 सितंबर, 2024 को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 478 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था। वहीं, अब ये घटकर 400 लाख करोड़ रह गया है।

Image credits: freepik
Hindi

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर ओवरवैल्यूड

मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर अपनी एक्चुअल कीमत से काफी ज्यादा हैं। यही वजह है कि इनमें करेक्शन बनता है।

Image credits: freepik
Hindi

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी गिरावट

पिछले कुछ महीनों में BSE मिडकैप इंडेक्स 12 प्रतिशत, जबकि स्मॉलकैप 15 प्रतिशत तक टूट चुका है। अभी आगे भी इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा

भारतीय शेयर बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया हुआ है। यही वजह है कि पिछले 2 हफ्तों में ही 21,272 करोड़ से ज्यादा की रकम निकाल चुके हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तमाम उपाय भी नहीं थाम पा रहे बाजार की गिरावट

नेगेटिव सेंटिमेंट इस कदर हावी है कि बजट में सरकार द्वारा इनकम टैक्स में बड़ी राहत और रिजर्व बैंक के रेपो रेट घटाने जैसे उपाय भी शेयर बाजार की गिरावट नहीं थाम पा रहे।

Image credits: freepik

19 Feb: बुधवार को फुल एक्शन में दिखेंगे 8 Stocks, आखिरी 2 से बनाएं दूरी!

इस Defence Stock में पैसा लगाओ, खूब कमाओ! सस्ते में मिल रहा है

कहीं आपके पोर्टफोलियो में ये 5 Cement stocks तो नहीं? जानें BUY करें या SELL

एक तो करेला ऊपर नीम चढ़ा! बाजार के बिगड़े मूड में 10 शेयरों ने घोली कड़वाहट