डेयरी बिजनेस में कमाना चाहते हैं लाखों तो लाएं ये खास नस्ल की गायें
Business News Mar 18 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
गिर गाय
गिर गाय रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है। यदि अच्छी खुराक मिले तो यह 50 से 60 लीटर दूध भी दे सकती है।
Image credits: social media
Hindi
साहीवाल गाय
यूपी, हरियाणा और मध्य प्रदेश में साहीवाल नस्ल की गाय काफी प्रचलित है। ये रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान की राठी गाय
राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर में राठी नस्ल की गाय खूब पाई जाती हैं। ये रोजाना कम से कम 15 से 20 लीटर दूध देती है।
Image credits: social media
Hindi
लाल सिंधी गाय
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा में पाई जाने वाली लाल सिंधी गाय रोजाना 12 से 20 लीटर दूध रोज देती है।
Image credits: social media
Hindi
थारपारकर गायें
गुजरात और राजस्थान में थारपारकर नस्ल की गायें खूब पाई जाती हैं। यह कम खुराक में भी रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणवी नस्ल की गाय
हरियाणा के सिरसा, करनाल, गुड़गाव, रोहतक, हिसार और जींद में ये गायें पाली जाती हैं। मजबूत कदकाठी वाले ये गायें रोज 10 लीटर दूध देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कांकरेज नस्ल की गायें
गुजरात और राजस्थान में ये बड़े सींग वाली कांकरेज नस्ल की गाय काफी संख्या में पाली जाती हैं। ये रोजाना 5 से 10 लीटर दूध देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नागौरी नस्ल की गाय
नागौरी गाय राजस्थान के नागौर जिले में पाई जाती हैं। ये रोज 5 से 7 लीटर तक दूध देती है।
Image credits: social media
Hindi
हल्लीकर नस्ल की गाय
हल्लीकर नस्ल की गायें ज्यादातर महाराष्ट्र और कर्नाटक में पाली जाती हैं। ये छोटे किसानों के लिए लाभकारी होती हैं। कम खर्च में ये 4 से 6 लीटर दूध रोज देती हैं।