Hindi

डेयरी बिजनेस में कमाना चाहते हैं लाखों तो लाएं ये खास नस्ल की गायें

Hindi

गिर गाय

गिर गाय रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है। यदि अच्छी खुराक मिले तो यह 50 से 60 लीटर दूध भी दे सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

साहीवाल गाय

यूपी, हरियाणा और मध्य प्रदेश में साहीवाल नस्ल की गाय काफी प्रचलित है। ये रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है।  

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान की राठी गाय

राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर में राठी नस्ल की गाय खूब पाई जाती हैं। ये रोजाना कम से कम 15 से 20 लीटर दूध देती है। 

Image credits: social media
Hindi

लाल सिंधी गाय

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा में पाई जाने वाली लाल सिंधी गाय रोजाना 12 से 20 लीटर दूध रोज देती है।

Image credits: social media
Hindi

थारपारकर गायें

गुजरात और राजस्थान में थारपारकर नस्ल की गायें खूब पाई जाती हैं। यह कम खुराक में भी रोजाना  15 से 20 लीटर दूध देती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हरियाणवी नस्ल की गाय

हरियाणा के सिरसा, करनाल, गुड़गाव, रोहतक, हिसार और जींद में ये गायें पाली जाती हैं। मजबूत कदकाठी वाले ये गायें रोज 10 लीटर दूध देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांकरेज नस्ल की गायें

गुजरात और राजस्थान में ये बड़े सींग वाली कांकरेज नस्ल की गाय काफी संख्या में पाली जाती हैं। ये रोजाना 5 से 10 लीटर दूध देती हैं।  

Image credits: social media
Hindi

नागौरी नस्ल की गाय

नागौरी गाय राजस्थान के नागौर जिले में पाई जाती हैं। ये रोज 5 से 7 लीटर तक दूध देती है। 

Image credits: social media
Hindi

हल्लीकर नस्ल की गाय

हल्लीकर नस्ल की गायें ज्यादातर महाराष्ट्र और कर्नाटक में पाली जाती हैं। ये छोटे किसानों के लिए लाभकारी होती हैं। कम खर्च में ये 4 से 6 लीटर दूध रोज देती हैं।

Image Credits: social media