इस Stock ने 1 लाख को बनाया 14 Cr, जानें कितने साल में हुआ 1400 गुना
Business News Mar 17 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Freepik
Hindi
शेयर बाजार में मौजूद हैं कई मल्टीबैगर स्टॉक
शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक है संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर।
Image credits: freepik
Hindi
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के स्टॉक ने दिया जबर्दस्त रिटर्न
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी 1999 में स्टॉक मार्केट में आई थी। तब से अब तक यानी 25 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1400 गुना मुनाफा दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
जानें 1999 में लिस्टिंग के वक्त कितनी थी शेयर की कीमत
1999 में लिस्टिंग के वक्त शेयर की कीमत 0.080 रुपये थी, लेकिन वर्तमान में कंपनी का शेयर 111.35 रुपये का हो चुका है।
Image credits: freepik
Hindi
निवेशकों के 1 लाख रुपए को बनाया 14 करोड़
25 साल पहले अगर किसी इन्वेस्टर ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो आज की तारीख में उसकी रकम 14 करोड़ रुपए हो चुकी है।
Image credits: Freepik
Hindi
शेयर का 52 वीक का हाइएस्ट लेवल 126.50 रुपये
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर का 52 वीक का हाइएस्ट लेवल 126.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 61.80 रुपये का है।
Image credits: freepik
Hindi
1 साल में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने दिया 64% का रिटर्न
पिछले 1 साल में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर ने करीब 64% का रिटर्न दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
जानें क्या काम करती है संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है, जो ऑटो, ट्रक और मोटरसाइकिल के इक्विपमेंट्स बनाती है।
Image credits: freepik
Hindi
जानें कितना है कंपनी का मार्केट कैप
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का मार्केट कैप फिलहाल 75,455 करोड़ रुपए है।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।