किराये पर देने जा रहे मकान तो जान लें अपने अधिकार, ताकि न पड़े पछताना
Business News Mar 16 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
कोर्ट तक पहुंच जाते हैं मकान मालिक और किरायेदार के विवाद
मकान मालिक और किरायेदार के झगड़े कई बार इतने बढ़ जाते हैं कि मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि मकान मालिक को अपने लीगल राइट्स के बारे में पता नहीं होता है।
Image credits: social media
Hindi
किराये पर मकान देने से पहले बनवा लें रेंट एग्रीमेंट
किरायेदार को मकान किराये पर देने से पहले रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवा लें। ये 11 महीने का बनवाया जाता है। इसमें मकान मालिक के अधिकार और किरायेदार के लिए दिशानिर्देश लिखे होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेंट एग्रीमेंट में लिखी होती खास बातें
रेंट एग्रीमेंट में मकान मालिक के अधिकार और किरायेदार के दायित्व लिखे होते हैं। इस एग्रीमेंट पर किराएदार और मकानमालिक दोनों के साइन होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मकान मालिक किरायेदार से ले सकता है सिक्योरिटी मनी
मकान मालिक का ये अधिकार होता है कि वह किरायेदार से सिक्योरिटी मनी ले। इस सिक्योरिटी मनी से मकान मालिक किरायेदार के रेंट छोड़ते समय उसकी ओर से किए गए तोड़फोड़ की मरम्मत करवाता है।
Image credits: social media
Hindi
मकान मालिक कर सकता है किराया बढ़ाने की मांग
मकान मालिक 11 महीने का एग्रीमेंट पूरा होने पर किराया बढ़ाने की मांग भी कर सकता है। इसके अलावा किरायेदार के किराया न चुकाने या नियमों के उल्लंघन पर मकान मालिक कोर्ट भी जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मकान मालिक को किरायेदार को घर से निकालने का अधिकार
मकान मालिक को अधिकार है कि वह किरायेदार को घर से निकाल दे। एग्रीमेंट में लिखे निर्देशों के उल्लंघन पर मकान मालिक 11 महीने के पहले ही किरायेदार को घर से हटा सकता है।