Hindi

इस धाकड़ शेयर में पैसा लगा आप भी कमा सकते हैं लाखों! हर कोई मुरीद

Hindi

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर में तेजी

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर शुक्रवार, 17 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे तक 1.92% की तेजी के साथ 281.45 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@JardelBassi
Hindi

BEL शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इस डिफेंस स्टॉक पर बुलिश हैं। इसे लेकर दमदार रिपोर्ट जारी कर बाय रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, बजट आने वाला है, फोकस डिफेंस में स्वदेशीकरण पर है।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर को होगा फायदा

ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, जियोपॉलिटिकल क्राइसिस से हर साल डिफेंस बजट बढ़ता है। इसका ओवरऑल असर डिफेंस स्टॉक्स पर भी दिखता है। BEL शेयर अभी हाई से 20% नीचे चल रहा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Bharat Electronics क्यों फोकस में है

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 2025 के लिए टॉप पिक बनाया है। यह डिफेंस कंपनी मार्केट लीडर है। इसमें QRSAM, Tejas Mk1A, MRSAM को लेकर बड़े ऑर्डर भी आने वाले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का ऑर्डर बुक

1 अक्टूबर 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 74,595 करोड़ का है। उसके बाद कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं। FY25 में अब तक 10,362 करोड़ का ऑर्डर आ चुका है। आने वाले समय में कई आने वाले हैं।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

BEL Share Price Target

बीईएल का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। इसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर का टारगेट 360 रुपए दिया है। अभी शेयर 281 के रेंज में है, मतलब करीब 30% रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर का हाई लेवल

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने पिछले साल जुलाई में 340 रुपए का लाइफटाइम हाई बनाया था। उसके बाद से ही शेयर दबाव में चल रहा है। 13 जनवरी 2025 को 258 रुपए के लो पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

8% उछल केमिकल कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, इन 10 Stock में भी तेजी

Rs 2K से करोड़पति बनने का सबसे ईजी फॉर्मूला!

सिर्फ 15 दिन में बनेगा पैसा! खरीदकर रख लें 7 Stocks

Gold खरीदने वालों जरा जान लो रेट, आज इतना महंगा हो गया सोना