छोटी-छोटी बचत करके भी आप करोड़ों रुपए जमा कर सकते हैं। इसके लिए सही फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी अपनाकर सही जगह पैसे इन्वेस्ट करने होंगे।
Image credits: Getty
Hindi
2 हजार से बना सकते हैं दो करोड़
लॉन्ग टर्म में छोटी-छोटी बचत को रेगुलर निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। सिर्फ महीने के दो हजार रुपए भी आपको दो करोड़ बनाकर दे सकते हैं। इसके लिए एक फॉर्मूला अपनाना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
करोड़पति बनने का फॉर्मूला
अगर आपकी सैलरी कम है। आप हर महीने सिर्फ 2,000 रुपए ही बचा पाते हैं तो भी आप 25/2/5/35 के फॉर्मूले से म्यूचुअल फंड में SIP कर दो करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
25/2/5/35 फॉर्मूला क्या है
25 साल की उम्र है तो हर महीने 2 हजार रुपए की एसआईपी शुरू कर सकते हैं। इसमें हर साल 5% रकम बढ़ाएं और लगातार 35 साल तक ऐसा करें तो आपकी इन्वेस्टमें 2 करोड़ बन सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
2 हजार रुपए से 2 करोड़ कैसे बनेंगे
फॉर्मूले के हिसाब से 35 साल तक SIP जारी रखने पर आपका कुल निवेश 21,67,688 रुपए होगा। अगर इस पर औसतन 12 परसेंट तक रिटर्न मिलता है तो आपको 1,77,71,532 रुपए सिर्फ ब्याज मिलेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
60 साल की उम्र तक बनेंगे करोड़पति
अब 1,77,71,532 ब्याज और 21,67,688 रुपए निवेश को मिला दें तो कुल रकम 1,99,39,220 रुपए यानी करीब 2 करोड़ होती है। मतलब 60 साल की उम्र तक आपके पास 2 करोड रु हो सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।