Hindi

कुंभ में सूर्योदय देखना हो या शिमला का सनसेट पॉइंट,ट्रैवल लोन आएगा काम

Hindi

घूमने के लिए नहीं होगी पैसों की कमी

प्रयागराज जाकर सूर्योदय के साथ महाकुंभ में स्नान करना हो या शिमला में सनसेट पॉइंट्स देखना हो। पैसों की टेंशन आड़े नहीं आएगी। ट्रैवल लोन लेकर आप कहीं भी घूमने निकल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कहां से होगा पैसों का जुगाड़

एक रिपोर्ट के अनुसार, 62% भारतीय साल में 2 से 5 बार कहीं न कहीं घूमने जाते हैं। इसमें डोमेस्टिक या इंटरनेशन ट्रैवल शामिल है। इसके लिए बैंक आकर्षक ब्याज दर पर ट्रैवल लोन देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल लोन क्यों अच्छा हो सकता है

अक्सर घूमने जाने वाले लोग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग या बाकी खर्चे करते हैं लेकिन उसकी तुलना में Travel Loan सस्ता ऑप्शन होता है। कम डॉक्यूमेंट्स और रीपेमेंट फ्लैक्सिबल होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल लोन कितना मिलता है, ब्याज क्या होती है

ट्रैवल लोन 10 हजार से 25 लाख रुपए तक हो सकता है। इसकी ब्याज दरें 11-21% तक होती हैं। लोन जितना ज्यादा, रीपेमेंट उतनी ही ज्यादा होती है, इसलिए जरूरत के हिसाब से ही लोन लेना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

ट्रैवल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ट्रैवल लोन के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत नहीं होती है। हालांकि, अगर आप सैलरीड हैं तो एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी

Image credits: Getty
Hindi

इन डॉक्यूमेंट्स की भी पड़ सकती है जरूरत

कुछ बैंक या वित्तीय संस्थाएं आपकी इनकम, फ्लाइट किराया, होटल बुकिंग और ट्रैवल से जुड़ी एक्स्ट्रा जानकारी भी मांग सकते हैं। ऐसे में लेंडर से पहले ही मिलकर डॉक्यूमेंट्स पास रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल लोन कब नहीं लेना चाहिए

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर पहले से कोई लोन चल रहा है। जैसे एजुकेशन, पर्सनल लोन या ज्यादा क्रेडिट कार्ड EMI है तो ट्रैवल लोन लेने से बचना चाहिए। इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

पहले से चल रहे लोन के बावजूद ट्रैवल लोन क्यों न लें

अगर आप अलग-अलग ही सही पर ज्यादा लोन लेते हैं तो इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा और कभी इमरजेंसी में लोन मिलने में दिक्कतें आ सकती है। आपनी कुल EMI इनकम की 30% ही रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल लोन का रीपेमेंट कैसे करें

आमतौर पर ट्रैवल लोन के रीपेमेंट का समय लोन लेने के बाद 12 महीने से लेकर 60 महीने तक हो सकता है। इस दौरान ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं। कम ब्याज वाली अवधि ही चुनें।

Image credits: Getty

हिंडनबर्ग ने इन 10 कंपनियों को किया कंगाल, Adani से पंगा पड़ गया महंगा

हिंडनबर्ग की दुकान बंद! कौन है Adani के खिलाफ साजिश रचने वाला एंडरसन

शुक्रवार को छा जाएंगे! अगर पास हैं ये 9 Stocks

'मुकद्दर का सिकंदर' बन सकते हैं 6 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने कहा- लगाओ दांव