Hindi

शुक्रवार को छा जाएंगे! अगर पास हैं ये 9 Stocks

Hindi

1. Infosys Share

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 6,806 करोड़ हो गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़कर 41,764 करोड़ रुपए पर पहुंची है।

Image credits: Getty
Hindi

2. BPCL Share

SBI कंसोर्शियम के साथ BPCL ने 31,802 Cr का लोन एग्रीमेंट किया है,जो बीना में प्रोजेक्ट फाइनेंस करने के लिए है। इसमें PNB, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, BOI, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3. PFC Share

PFC कंसल्टिंग ने अपनी दो यूनिट्स को पावरग्रिड और GR इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को टांसफर किया है। Gadag II एंड Koppa II को 13.23Cr बीजापुर रेज ट्रांसमिशन को 111.40Cr में ट्रांसफर किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Axis Bank Share

दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 3.8% बढ़कर 6,304 करोड़ रु हो गया है। NII 8.6% बढ़कर 13,606 करोड़ रुपए हो गई है। नेट NPA 0.34% से 0.35% हो गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Indian Bank Share

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद इंडियन बैंक ने बताया है कि बिनोद कुमार 16 जनवरी, 2025 से बैंक के नए एमडी और सीईओ नियुक्त हो गए हैं।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

6. HFCL Share

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि उसे 2,500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। आज शेयर 5.66% की तेजी के साथ 102.69 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

7. Mastek Ltd Share

उमंग नहाटा को मास्टेक ग्रुप के नए CEO बन गए हैं। गुरुवार, 16 जनवरी को शेयर 0.44% की तेजी के साथ 2,741.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

8. MobiKwik Share

कंपनी ने मोबिक्विक कंस्टमर्स को पर्सनल लोन प्रोवाइडर के लिए पिरामल फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। 16 जनवरी को शेयर 1.36% की तेजी के साथ 472.90 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

9. AIA Engineering Share

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि सब्सिडियरी क्षमता विस्तार के लिए 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी। चीन के घाना में 1 लाख MTPA क्षमता जोड़ेगी।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@JJgfx

'मुकद्दर का सिकंदर' बन सकते हैं 6 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने कहा- लगाओ दांव

Zomato vs Swiggy Share : कौन बनेगा फ्यूचर का सुपरहिट स्टॉक?

कौन है इंडियन वुमन, जिसके पास सबसे महंगा घर, अंबानी-अडानी भी कहीं नहीं

13% उछल रॉकेट बना ये मेटल शेयर, इन 10 Stocks ने भी बना दिया गुरुवार