'मुकद्दर का सिकंदर' बन सकते हैं 6 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने कहा- लगाओ दांव
Business News Jan 16 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. SBI Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपए दिया है। 16 जनवरी को शेयर 767 रुपए पर बंद हुए। इस हिसाब से 26% तक रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
2. HCL Tech Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने दूसरा शेयर HCL Tech को चुना है। इसका टारगेट 2,300 रुपए दिया है, जो 16 जनवरी को 1,790.15 रुपे पर बंद हुआ। इस शेयर से करीब से भी करीब 26% रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
3. M&M Share Price Target
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 3,515 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 19% ज्यादा है। 16 जनवरी को शेयर 2,979.75 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
4. Max Healthcare Share Price Target
मैक्स हेल्थकेयर के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 1,380 रुपए दिया है। 16 जनवरी को शेयर 1,048.65 रुपए पर बंद। मतलब करीब 33% का रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
5. IPCA Labs Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने IPCA Labs शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,980 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 28% अधिक है। 16 जनवरी को शेयर 1,544.20 पर बंद।
Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi
6. PVR INOX Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म JM Financial का कहना है कि पीवीआर आईनॉक्स के शेयर हाई लेवल से 26% तक करेक्ट हो चुके हैं। इस शेयर का टारगेट 1,600 रुपए दिया है,जो अभी 1,083.50 रु पर है।
Image credits: Facebook
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।