Hindi

Zomato vs Swiggy Share : कौन बनेगा फ्यूचर का सुपरहिट स्टॉक?

Hindi

जोमैटो और स्विगी शेयर में गिरावट

शेयर बाजार में तेजी के बीच फूड डिलीवरी सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों जोमैटो और स्विगी के शेयर में गिरावट चल रही है। इन दोनों ही स्टॉक्स पर तीन अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जोमैटो और स्विगी शेयर में तेजी की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म CLSA, JP Morgan, और Bernstein ने इन दोनों ही स्टॉक्स पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। जिनमें दोनों के ग्रोथ आउटलुक और प्रॉफिटेबिलिटी पर पॉजिटिव संकेत हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 370 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया है। JP Morgan ने 340 रुपए और Bernstein ने 335 रुपए का टारगेट दिया है

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को जोमैटो का शेयर 0.020% की मामूली गिरावट के साथ 243.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

Swiggy शेयर में तेजी की उम्मीद

ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के अनुसार, स्विगी को मल्टीपल ग्रोथ डाइवर्स से काफी फायदा मिल रहा है। डार्क स्टोर्स को बढ़ाने से नए मार्केट में पहुंच बढ़ेगी, जिसका असर शेयर पर दिखेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्विगी के शेयर का टारगेट प्राइस 708 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने 730 रुपए और Bernstein ने 635 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

Swiggy Share Price

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को स्विगी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली। यह शेयर 0.47% गिरकर 485 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@pvproductions

कौन है इंडियन वुमन, जिसके पास सबसे महंगा घर, अंबानी-अडानी भी कहीं नहीं

13% उछल रॉकेट बना ये मेटल शेयर, इन 10 Stocks ने भी बना दिया गुरुवार

बदल जाएगी Life... सिर्फ 1 शेयर खरीदकर रख लें!

दुल्हन के लिए Earring या दामाद का Ring..लेने से पहले जान लें Gold रेट