शेयर बाजार में तेजी के बावजूद भी ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स दबाव में नजर आ रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है।
Image credits: Freepik@BlackCat07
Hindi
ऑयल स्टॉक्स पर दबाव क्यों
अमेरिका ने रसियन ऑयल पर फिर से पाबंदी लगा दी है। ट्रंप के शपथ के बाद ईरान पर किस तरह के फैसले लिए जाएंगे, ये भी महत्वपूर्ण है। OPEC+ भी प्रोडक्शन पर फैसला लेने वाला है।
Image credits: Freepik@warnakacreations
Hindi
ऑयल स्टॉक्स खरीदें या नहीं
कई फैक्टर्स ऑयल सेक्टर के स्टॉक्स को प्रभावित कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने 2 महीने के लिए Oil India के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
Image credits: Freepik
Hindi
Oil India Share Price
ऑयल इंडिया के शेयर (Oil India Share) गुरुवार, 16 जनवरी की सुबह 11 बजे तक 1.54% की तेजी के साथ 471.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
Oil India Share में करेक्शन
ऑयल इंडिया का 52 वीक हाई लेवल 768 रुपए और लो 251 रुपए है। मतलब यह शेयर अभी अपने हाई से काफी करेक्ट हुआ है।
Image credits: Freepik
Hindi
Oil India Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 668 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 44% ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
इन ऑयल स्टॉक्स में बाय रेटिंग
एंटीक ब्रोकिंग ने ONGC शेयर का टारगेट- 368 रुपए, BPCL शेयर- 415 रुपए, HPCL शेयर- 569 रुपए और Indian Oil ऑयल का टारगेट 208 रुपए दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।