तीसरी तिमाही में HDFC लाइफ के Annual Premium Equivalent में पिछले साल की तुलना में 12% की ग्रोथ आई है। इस तिमाही एपीई 3569 करोड़ है, जो पिछली तिमाही में 3191 करोड़ था।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
2. Exide Industries Share
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने सब्सिडियरी Exide Energy Solutions में राइट बेसिस से 149 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। 15 जनवरी को शेयर 382 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
3. L&T Technology Services Share
आईटी कंपनी L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज की आय तीसरी तिमाही में बेहतर रही है। एबिट और मार्जिन में भी सुधार हुआ है। कंपनी की आय में पिछली तिमाही की तुलना में 3.1% की बढ़त हुई है।
Image credits: Freepik@shamira
Hindi
4. Gland Pharma Share
ग्लैंड फार्मा के नए सीईओ श्यामाकांत गिरी 16 जनवरी 2025 को अपना कार्यभार संभालेंगे। 15 जनवरी को शेयर 1,664.90 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi
5. RBL Bank Share
आरबीएल बैंक ने जानकारी दी कि सोमा शंकर प्रसाद नए नॉन एनग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बने हैं। उनका कार्यकाल 4 साल का होगा। इससे पहले वह यूको बैंक के एमडी और सीईओ थे।
Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi
6. Transrail Lighting Share
Transrail Lighting Ltd को दिसंबर तिमाही में पिछले साल से करीब 22% ज्यादा मुनाफा हुआ है। साल दर साल के आधार पर कंपनी की आय 12 प्रतिशत बढ़ी है। एबिटडा में 23% उछाल आया।
Image credits: Freepik
Hindi
7. Nitco Share
कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि उसे 50 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। 15 जनवरी को शेयर 123 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: Freepik@Verso
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।