Hindi

महाकुंभ: प्रयागराज के लिए एयर इंडिया की डेली फ्लाइट, जानें किराया

Hindi

एयर इंडिया का कुंभ जानेवालों के लिए खास तोहफा

महाकुंभ 2025 में संगम में डुबकी लगाने वाले भक्तों के लिए एयर इंडिया ने एक खास तोहफा दिया है।

Image credits: unsplash
Hindi

दिल्ली से प्रयागराज के लिए शुरू होनेवाली है डेली फ्लाइट

दरअसल, एयर इंडिया ने दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली के लिए डेली फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है।

Image credits: unsplash
Hindi

कब से चलेगी फ्लाइट?

दिल्ली से प्रयागराज के बीच 25 जनवरी से 28 फरवरी के बीच अस्थायी तौर पर एयर इंडिया की डेली फ्लाइट चलेगी।

Image credits: X- Air India
Hindi

क्या होगा शेड्यूल?

25 से 31 जनवरी के बीच AI2843: दिल्ली-प्रयागराज उड़ान 2:10 पर प्रस्थान करेगी। वहीं 3:20 पर आगमन होगा। इसी तरह वापसी में प्रयाग से 4 बजे प्रस्थान कर 5:10 पर दिल्ली पहुंचेगी।

Image credits: freepik
Hindi

दिल्ली से प्रयागराज का कितना होगा किराया?

दिल्ली से प्रयागराज के बीच एक तरफ का किराया 10-15 हजार रुपए तक होगा। वहीं अहमदाबाद से प्रयाग का किराया 19-35 हजार, जबकि चेन्नई से प्रयागराज तक का 20-33 हजार रुपए होगा।

Image credits: iStock
Hindi

कैसे और कहां से होगी बुकिंग?

एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों के जरिये पैसेंजर्स आसानी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे।

Image credits: unsplash
Hindi

महाकुंभ में दो दिन में 5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में सिर्फ 2 दिन में ही करीब 5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पहले दिन 1.5 करोड़, जबकि दूसरे दिन 3.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

Image credits: Instagram
Hindi

महाकुंभ में पहुंचेंगे 40-45 करोड़ लोग

प्रयागराज में मकर संक्रांति से शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में महीनेभर के दौरान करीब 40 से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

Image credits: Our own

पावर दिखाएंगे Power Stocks...कमाई का है गोल्डन चांस!

500Cr का नेकलेस पहन गजब सुंदर लगीं नीता अंबानी, जानें किसने की डिजाइन

लिस्टिंग के दूसरे दिन ही 16% उछला ये शेयर, निवेशकों पर पैसों की बारिश!

आंख मूंदकर लगा दें इन 8 शेयरों में पैसा, 15 दिनों में ही दिखेगा एक्शन!