आंख मूंदकर लगा दें इन 8 शेयरों में पैसा, 15 दिनों में ही दिखेगा एक्शन!
Hindi

आंख मूंदकर लगा दें इन 8 शेयरों में पैसा, 15 दिनों में ही दिखेगा एक्शन!

1. ONGC Share Price Target
Hindi

1. ONGC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने ONGC के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 368 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 41% ज्यादा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 345 रुपए है।

Image credits: Facebook
2. Oil India Share Price Target
Hindi

2. Oil India Share Price Target

एंटीक ब्रोकिंग की दूसरी पसंद ऑयल इंडिया के शेयर हैं। इसका टारगेट 668 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 44% तक रिटर्न दे सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 768 रुपए है।

Image credits: Getty
3. BPCL Share Price Target
Hindi

3. BPCL Share Price Target

BPCL के शेयर पर भी एंटीक ब्रोकिंग बुलिश हैं। इसका टारगेट लॉन्ग टर्म के लिए 415 रुपए दिया है। इसमें करीब 54% तक अपसाइड आ सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 376 रुपए है।

Image credits: Pexels
Hindi

4. Indian Oil Share Price Target

इंडियन ऑयल के शेयर पर भी एंटीक ब्रोकिंग ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर में 63% तक तेजी आने की उम्मीद है। इसका टारगेट ब्रोकरेज ने 208 रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

5. HPCL Share Price Target

एंटीक ब्रोकिंग ने HPCL का शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 569 रुपए दिया है, जो करीब 52% अधिक है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 457 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

6. Federal Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक के शेयर में बाय रेटिंग दी है। 10 से 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 205 रुपए और स्टॉपलॉस 184.5 रुपए रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

7. Bajaj Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 10-15 दिनों के लिए बजाज फाइनेंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 7,550 रुपए और स्टॉपलॉस 7,265 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

8. Jindal Stainless Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने Jindal Stainless के शेयर को 15 दिनों की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 663 रुपए और स्टॉपलॉस 595 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@bramjanssens

सर्राफा बाजार का हाल : दिल्ली से प्रयागराज तक सोना सस्ता, जानें रेट्स

पैसे नहीं हैं तो कर लो जुगाड़, बुधवार को रॉकेट बन सकते हैं ये 7 शेयर

इस बार कितनी बढ़ेगी आपकी Salary, कितना होगा इंक्रीमेंट? जानिए

डेढ़ शाणे निकले 5 Bank Stocks ! 50 रुपए से सस्ते, काटा बवाल