ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने ONGC के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 368 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 41% ज्यादा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 345 रुपए है।
एंटीक ब्रोकिंग की दूसरी पसंद ऑयल इंडिया के शेयर हैं। इसका टारगेट 668 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 44% तक रिटर्न दे सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 768 रुपए है।
BPCL के शेयर पर भी एंटीक ब्रोकिंग बुलिश हैं। इसका टारगेट लॉन्ग टर्म के लिए 415 रुपए दिया है। इसमें करीब 54% तक अपसाइड आ सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 376 रुपए है।
इंडियन ऑयल के शेयर पर भी एंटीक ब्रोकिंग ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर में 63% तक तेजी आने की उम्मीद है। इसका टारगेट ब्रोकरेज ने 208 रुपए दिया है।
एंटीक ब्रोकिंग ने HPCL का शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 569 रुपए दिया है, जो करीब 52% अधिक है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 457 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक के शेयर में बाय रेटिंग दी है। 10 से 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 205 रुपए और स्टॉपलॉस 184.5 रुपए रखा है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 10-15 दिनों के लिए बजाज फाइनेंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 7,550 रुपए और स्टॉपलॉस 7,265 रुपए दिया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने Jindal Stainless के शेयर को 15 दिनों की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 663 रुपए और स्टॉपलॉस 595 रुपए दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।