अप्रैल का इंतजार सैलरीड पर्सन सालभर करते हैं। इस महीने में इंक्रीमेंट होता है और सैलरी (Salary) बढ़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार आपकी सैलरी में कितना इंक्रीमेंट होगा?
सैलरीड पर्सन इस साल 2025 में अलग-अलग इंडस्ट्रीज में एवरेज 9.4% तक इंक्रीमेंट की उम्मीद कर सकते हैं, जो मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ और स्किल्ड टैलेंट की बढ़ी मांग का संकेत है।
HR कंसल्टिंग कंपनी मर्सर के Total Remuneration Survey (कुल पारिश्रमिक सर्वेक्षण) के अनुसार, पिछले पांच सालों से कर्मचारियों की सैलरी लगातार बढ़ रही है।
इस सर्वे के अनुसार, साल 2020 में 8% से 2025 में बढ़कर 9.4% होने का अनुमान है। मतलब औसतन हर कर्मचारी की इतना सैलरी इंक्रीमेंट हो सकता है।
इस सर्वे में इंडियन टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर गुड्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग, मोटर वेहिकल्, इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स की 1,550 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं।
इस सर्वे के अनुसार, इस साल 2025 में सबसे ज्यादा औसतन 10% तक सैलरी मोटर वेहिकल्स सेक्टर्स के कर्मचारियों का हो सकता है, जो पिछले साल 8.8% था।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सेक्टर में सैलरी इंक्रीमेंट 8 से बढ़कर 9.7% तक होने का अनुमान है, जो इस सेक्टर में ग्रोथ को दिखा रहा है।
मर्सर की इंडिया करियर लीडर मानसी सिंघल ने बताया, भारत में टैलेंट बढ़ रहा है। सैलरी में ग्रोथ वर्कफोर्स को नया आकार दे रहा है। 75% से ज्यादा सेक्टर परफॉर्मेंस बेस्ड सैलरी अपना रहे।