इस बार कितनी बढ़ेगी आपकी Salary, कितना होगा इंक्रीमेंट? जानिए
Hindi

इस बार कितनी बढ़ेगी आपकी Salary, कितना होगा इंक्रीमेंट? जानिए

आ गया इंक्रीमेंट का टाइम
Hindi

आ गया इंक्रीमेंट का टाइम

अप्रैल का इंतजार सैलरीड पर्सन सालभर करते हैं। इस महीने में इंक्रीमेंट होता है और सैलरी (Salary) बढ़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार आपकी सैलरी में कितना इंक्रीमेंट होगा?

Image credits: Freepik
इस बार कितनी बढ़ेगी सैलरी
Hindi

इस बार कितनी बढ़ेगी सैलरी

सैलरीड पर्सन इस साल 2025 में अलग-अलग इंडस्ट्रीज में एवरेज 9.4% तक इंक्रीमेंट की उम्मीद कर सकते हैं, जो मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ और स्किल्ड टैलेंट की बढ़ी मांग का संकेत है।

Image credits: Freepik
5 साल से बढ़ रही है सैलरी
Hindi

5 साल से बढ़ रही है सैलरी

HR कंसल्टिंग कंपनी मर्सर के Total Remuneration Survey (कुल पारिश्रमिक सर्वेक्षण) के अनुसार, पिछले पांच सालों से कर्मचारियों की सैलरी लगातार बढ़ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

कब कितना इंक्रीमेंट हुआ

इस सर्वे के अनुसार, साल 2020 में 8% से 2025 में बढ़कर 9.4% होने का अनुमान है। मतलब औसतन हर कर्मचारी की इतना सैलरी इंक्रीमेंट हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्वे में कौन-कौन से सेक्टर्स शामिल

इस सर्वे में इंडियन टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर गुड्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग, मोटर वेहिकल्, इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स की 1,550 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं।

Image credits: Freepik
Hindi

इन सेक्टर में 10% तक इंक्रीमेंट

इस सर्वे के अनुसार, इस साल 2025 में सबसे ज्यादा औसतन 10% तक सैलरी मोटर वेहिकल्स सेक्टर्स के कर्मचारियों का हो सकता है, जो पिछले साल 8.8% था।

Image credits: Freepik
Hindi

मैन्युफैक्चरिंग-इंजीनियरिंग में कितना इंक्रीमेंट

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सेक्टर में सैलरी इंक्रीमेंट 8 से बढ़कर 9.7% तक होने का अनुमान है, जो इस सेक्टर में ग्रोथ को दिखा रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

वर्कफोर्स को मिल रहा बढ़ावा

मर्सर की इंडिया करियर लीडर मानसी सिंघल ने बताया, भारत में टैलेंट बढ़ रहा है। सैलरी में ग्रोथ वर्कफोर्स को नया आकार दे रहा है। 75% से ज्यादा सेक्टर परफॉर्मेंस बेस्ड सैलरी अपना रहे।

Image credits: Freepik

डेढ़ शाणे निकले 5 Bank Stocks ! 50 रुपए से सस्ते, काटा बवाल

फ्लाइट में कंट्रोल के बाहर हुआ कपल,एयरहोस्टेस ने खोल दिया बड़ा सीक्रेट

मकर संक्रांति पर सुपरहिट बने Adani के सभी 10 शेयर, बम-बम हुआ त्योहार

मौके पर चौका मार रहा ये PSU Stock, कीमत 50 रुपए से कम