मंगलवार, 14 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी के बीच सरकारी बैंकिंग स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Ltd) के शेयर में भी जबरदस्त उछाल आया है।
शुरुआती बाजार में यह शेयर 5% से ज्यादा ग्रोथ के साथ बढ़ रहा था। दोपहर 1.30 बजे तक शेयर 5.09% की तेजी के साथ 48.96 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर पिछले एक साल से निवेशकों को निगेटिव रिटर्न ही दे रहा था। हालांकि, मंगलवार का कारोबार के दौरान इसमें जबरदस्त तेजी आई है।
एक महीने में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में 13%, जबकि 6 महीने में 28% की गिरावट आई है। एक साल के दौरान निवेशकों को 3 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है।
पांच साल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों ने जबरदस्त मुनाफा कराया है। इस दौरान शेयर 250 परसेंट से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
इस PSU बैंकिंग स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 73.50 रुपए और 52 वीक लो लेवल 47.09 रुपए है। इस स्टॉक का P/E 7.06 है, जो अच्छा माना जाता है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक मिड कैप कैटेगरी का सरकारी शेयर है। इसका मार्केट कैप 37.60 हजार करोड़ रुपए है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।