मौके पर चौका मार रहा ये PSU Stock, कीमत 50 रुपए से कम
Hindi

मौके पर चौका मार रहा ये PSU Stock, कीमत 50 रुपए से कम

इस बैंक स्टॉक में जबरदस्त तेजी
Hindi

इस बैंक स्टॉक में जबरदस्त तेजी

मंगलवार, 14 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी के बीच सरकारी बैंकिंग स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Ltd) के शेयर में भी जबरदस्त उछाल आया है।

Image credits: Freepik
Bank of Maharashtra Share Price
Hindi

Bank of Maharashtra Share Price

शुरुआती बाजार में यह शेयर 5% से ज्यादा ग्रोथ के साथ बढ़ रहा था। दोपहर 1.30 बजे तक शेयर 5.09% की तेजी के साथ 48.96 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
एक साल से निगेटिव रिटर्न
Hindi

एक साल से निगेटिव रिटर्न

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर पिछले एक साल से निवेशकों को निगेटिव रिटर्न ही दे रहा था। हालांकि, मंगलवार का कारोबार के दौरान इसमें जबरदस्त तेजी आई है।

Image credits: Freepik
Hindi

Bank of Maharashtra Share Return

एक महीने में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में 13%, जबकि 6 महीने में 28% की गिरावट आई है। एक साल के दौरान निवेशकों को 3 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक ऑफ महाराष्ट्र शेयर का लॉन्ग टर्म रिटर्न

पांच साल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों ने जबरदस्त मुनाफा कराया है। इस दौरान शेयर 250 परसेंट से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

बैंक ऑफ महाराष्ट्र शेयर का हाई लेवल

इस PSU बैंकिंग स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 73.50 रुपए और 52 वीक लो लेवल 47.09 रुपए है। इस स्टॉक का P/E 7.06 है, जो अच्छा माना जाता है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मार्केट कैप

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक मिड कैप कैटेगरी का सरकारी शेयर है। इसका मार्केट कैप 37.60 हजार करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

धड़कन तो नहीं बढ़ा रहा HCL Tech का शेयर, जान लें HOLD करें या SELL

18% उछला Adani ग्रुप का ये शेयर, गिरावट के बाद इन 10 Stock ने दी राहत

अपार दौलत चाहिए तो मत छोड़ना 6 Stocks!

प्रयागराज में सोना 80 हजार पार, आपके शहर में आज क्या है Gold रेट