टेक सेक्टर का शेयर HCL Tech दिसंबर तिमाही का रिजल्ट आने के बाद 10% से ज्यादा गिर गया है। मंगलवार, दोपहर 12 बजे तक करीब 2% की रिकवरी जरूर हुई लेकिन निवेशक टेंशन में हैं।
मंगलवार, 14 जनवरी को एससीएल टेक का शेयर दोपहर 12 बजे तक 7.82% की गिरावट के साथ 1,833.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
दिसंबर तिमाही के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म ने इस पर टारगेट घटाए या बढ़ाए हैं। CLSA ने शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,761 रुपए से 1,882 रुपए कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,060 रुपए दिया है।
गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 1,770 रु कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 2,200 रु और CITI ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 1920 रु टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुनार ने HCL Technologies Share में बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 2,000 रुपए कर दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट रेटिंग के साथ 1,970 रुपए टारगेट दिया है।
एचसीएल के दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 5.1% सालाना उछाल के साथ 29,890 करोड़ पहुंच गया है। नेट प्रॉफिट में 5.5% तक की बढ़त आई है। कंपनी ने 18 रुपए डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।