धड़कन तो नहीं बढ़ा रहा HCL Tech का शेयर, जान लें HOLD करें या SELL
Hindi

धड़कन तो नहीं बढ़ा रहा HCL Tech का शेयर, जान लें HOLD करें या SELL

HCL Technologies Share में गिरावट क्यों
Hindi

HCL Technologies Share में गिरावट क्यों

टेक सेक्टर का शेयर HCL Tech दिसंबर तिमाही का रिजल्ट आने के बाद 10% से ज्यादा गिर गया है। मंगलवार, दोपहर 12 बजे तक करीब 2% की रिकवरी जरूर हुई लेकिन निवेशक टेंशन में हैं।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
HCL Tech Share Price
Hindi

HCL Tech Share Price

मंगलवार, 14 जनवरी को एससीएल टेक का शेयर दोपहर 12 बजे तक 7.82% की गिरावट के साथ 1,833.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
HCL Tech Share Price Target
Hindi

HCL Tech Share Price Target

दिसंबर तिमाही के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म ने इस पर टारगेट घटाए या बढ़ाए हैं। CLSA ने शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,761 रुपए से 1,882 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

एचसीएल का शेयर कहां तक जाएगा

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,060 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

HCL Technologies Share को लेकर सलाह

गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 1,770 रु कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 2,200 रु और CITI ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 1920 रु टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

इन ब्रोकरेज हाउस ने भी बढ़ाए टारगेट

ब्रोकरेज फर्म नोमुनार ने HCL Technologies Share में बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 2,000 रुपए कर दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट रेटिंग के साथ 1,970 रुपए टारगेट दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

HCL Tech Q3 Results

एचसीएल के दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 5.1% सालाना उछाल के साथ 29,890 करोड़ पहुंच गया है। नेट प्रॉफिट में 5.5% तक की बढ़त आई है। कंपनी ने 18 रुपए डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

18% उछला Adani ग्रुप का ये शेयर, गिरावट के बाद इन 10 Stock ने दी राहत

अपार दौलत चाहिए तो मत छोड़ना 6 Stocks!

प्रयागराज में सोना 80 हजार पार, आपके शहर में आज क्या है Gold रेट

12 लाख करोड़ स्वाहा! वो 10 Stock जिन्होंने कहीं का नहीं छोड़ा