Hindi

अपार दौलत चाहिए तो मत छोड़ना 6 Stocks!

Hindi

1. SBI Share Price Target

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,050 रुपए दिया है, जो 44% तक है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Hindustan Aeronautics Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को भी लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। इसका टारगेट 5,485 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

3. Polycab India Share Price Target

पॉलीकैब इंडिया के शेयर में भी मिराए असेट शेयरखान को काफी संभावनाएं दिख रही हैं। इस शेयर का टारगेट 8,300 रुपए दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 33% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. Zydus Wellness Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने Zydus Wellness के शेयर को भी पोर्टफोलियो के लिए चुना है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 60% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Protean eGov Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान Protean eGov के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 2,510 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Vishal Mega Mart Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 140 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 106 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

प्रयागराज में सोना 80 हजार पार, आपके शहर में आज क्या है Gold रेट

12 लाख करोड़ स्वाहा! वो 10 Stock जिन्होंने कहीं का नहीं छोड़ा

चांदी ही चांदी हो जाएगी! मकर संक्रांति पर इन 7 Stocks पर रखें नजर

125 का प्रॉफिट! लिस्टिंग से पहले ही पुष्पा बन फायर को तैयार ये Stock