लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO 13 से 15 जनवरी के बीच खुला रहेगा। पहले ही दिन इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला।
पहले दिन लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 5.33 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
रिटेल कैटेगरी में इश्यू 12.58 गुना, NII कैटेगरी में 10.89 गुना और QIB कैटेगरी में 0.13 गुना भर चुका है।
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, लॉट साइज 33 शेयरों का है।
इस IPO के जरिये कंपनी 698.06 करोड़ मूल्य के कुल 1,63,09,766 शेयर जारी करेगी। इनमें 138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
वहीं, कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 560.06 करोड़ मूल्य के 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।
शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, इस आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार 20 जनवरी को होगी।
लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में शेयर शानदार परफॉर्म कर रहा है। Investorgain के मुताबिक, 13 जनवरी को शेयर 125 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
यानी इश्यू अपने प्राइस बैंड 428 से 29.21% प्रीमियम पर है। वर्तमान जीएमपी के हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 553 रुपए के आसपास हो सकती है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
संक्रांति पर शुरू करें ये 10 SIP, जिंदगी में कभी न होगी पैसों की कमी
छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! 1.5 रुपए का शेयर निकला बड़े-बड़ों का बाप
पैसों का ढेर लगा देगा यह सरकारी शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत BUY करें
त्राहिमाम! आज तो लग गई शेयर मार्केट की लंका, इन 5 वजहों से रूठा बाजार