Hindi

125 का प्रॉफिट! लिस्टिंग से पहले ही पुष्पा बन फायर को तैयार ये Stock

Hindi

13 से 15 जनवरी के बीच कर सकेंगे निवेश

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO 13 से 15 जनवरी के बीच खुला रहेगा। पहले ही दिन इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला।

Image credits: freepik
Hindi

पहले ही दिन 5.33 गुना सब्सक्राइब हुआ शेयर

पहले दिन लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 5.33 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन

रिटेल कैटेगरी में इश्यू 12.58 गुना, NII कैटेगरी में 10.89 गुना और QIB कैटेगरी में 0.13 गुना भर चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, लॉट साइज 33 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

138 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी

इस IPO के जरिये कंपनी 698.06 करोड़ मूल्य के कुल 1,63,09,766 शेयर जारी करेगी। इनमें 138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

OFS के तहत बेचे जाएंगे 560.06 करोड़ के शेयर

वहीं, कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 560.06 करोड़ मूल्य के 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

20 जनवरी को होगी लिस्टिंग

शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, इस आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार 20 जनवरी को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

लिस्टिंग से पहले ही 125 रुपए प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में शेयर शानदार परफॉर्म कर रहा है। Investorgain के मुताबिक, 13 जनवरी को शेयर 125 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

किस भाव पर हो सकती है शेयर की लिस्टिंग

यानी इश्यू अपने प्राइस बैंड 428 से 29.21% प्रीमियम पर है। वर्तमान जीएमपी के हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 553 रुपए के आसपास हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: freepik

संक्रांति पर शुरू करें ये 10 SIP, जिंदगी में कभी न होगी पैसों की कमी

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! 1.5 रुपए का शेयर निकला बड़े-बड़ों का बाप

पैसों का ढेर लगा देगा यह सरकारी शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत BUY करें

त्राहिमाम! आज तो लग गई शेयर मार्केट की लंका, इन 5 वजहों से रूठा बाजार