Hindi

पैसों का ढेर लगा देगा यह सरकारी शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत BUY करें

Hindi

दबाव में शेयर बाजार, कमाई कराएगा PSU स्टॉक

शेयर बाजार दबाव में नजर आ रहा है। इस बीच कमाई के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने महारत्न कंपनी कोल इंडिया के शेयर को चुना है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

कोल इंडिया शेयर की प्राइस

सोमवार, 13 जनवरी को कोल इंडिया का शेयर 1.56% टूटकर 362.75 रुपए पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि शेयर यहां से 32% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

Coal India Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने इस PSU स्टॉक का टारगेट प्राइस 480 रुपए दिया है। निवेशकों को इसमें बाय की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

कोल इंडिया में क्यों आएगी तेजी

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, Coal India ने तिसरी तिमाही FY25 में 202mt प्रोडक्शन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 2% ज्यादा है। कुल प्रोडक्शन 543mt पहुंच चुका है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

कोल इंडिया का फ्यूचर प्लान

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, 9MFY25 के परफॉर्मंस के आधार पर FY25E तक कंपनी का प्रोडक्शन 787mt तक पहुंचसकता है। इससे पहले मैनेजमेंट ने 838mt का टारगेट बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

कोल इंडिया शेयर में गिरावट

महारत्न पीएसयू स्टॉक कोल इंडिया के शेयर में पिछले एक महीने से गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान शेयर 11% से ज्यादा तक टूट चुका है। पिछले 6 महीने में शेयर 26% से ज्यादा गिरा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Coal India Share Return

कोल इंडिया के शेयर में पिछले एक साल में 4% से अधिक गिरावट आई है। हालांकि, पिछले दो साल के दौरान निवेशकों को 69% और तीन साल में 120% से अधिक का रिटर्न मिला है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

त्राहिमाम! आज तो लग गई शेयर मार्केट की लंका, इन 5 वजहों से रूठा बाजार

Budget से पहले इन 4 डिफेंस शेयरों पर लगाएं दांव, भर देंगे तिजोरी!

11 रुपए के शेयर ने दिया फाड़ू रिटर्न, एक साल में मालामाल बना दिया!

7% से ज्यादा उछला अंबानी के दामाद का शेयर,ये 10 Stock भी बरसा रहे पैसा