Budget से पहले इन 4 डिफेंस शेयरों पर लगाएं दांव, भर देंगे तिजोरी!
Business News Jan 13 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
बजट से पहले बेहद सुस्त दिख रहा शेयर बाजार
बजट से पहले शेयर बाजार सुस्त मूड में नजर आ रहा है। निवेशक भी बजट तक इंतजार करने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
बजट में बड़े ऐलानों के बाद सरपट दौड़ेगा बाजार
बजट में बड़े ऐलान होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही शेयर बाजार का मूड बदलेगा। ऐसे में अभी कुछ चुनिंदा डिफेंस स्टॉक में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
Budget के बाद डिफेंस से जुड़े इन शेयरों में दिख सकती है तेजी
सूत्रों के मुताबिक, बजट में सरकार डिफेंस सेक्टर के लिए कुछ बड़े आवंटन कर सकती है, जिसका असर इस क्षेत्र से जुड़े शेयरों पर देखने को मिल सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
1- Hindustan Aeronautics Limited
करंट प्राइस - 3785 रुपए
लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 27% का रिटर्न दिया है। बजट के ऐलानों का इस शेयर पर पॉजिटिव असर दिख सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
2- Bharat Electronics Limited
करंट प्राइस - 260 रुपए
डिफेंस एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक साल में 40% का रिटर्न दिया है। बजट के बाद इसमें तेजी दिख सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
3- Bharat Dyanamics Limited
करंट प्राइस - 1114 रुपए
सेना के लिए गाइडेड मिसाइल और तमाम उपकरण बनाने वाली भारत डायनेमिक्स के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 27% का रिटर्न दिया है। बजट बाद इस शेयर में हलचल दिखेगी।
Image credits: freepik
Hindi
4- Mazagon Dock Shipbuilders
करंट प्राइस - 2028रुपए
समुद्री जहाज और नेवी से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने बीते एक साल में 80% का रिटर्न दिया है। बजट के बाद इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें