Hindi

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! 1.5 रुपए का शेयर निकला बड़े-बड़ों का बाप

Hindi

टूटा बाजार, उछला शेयर

सोमवार को सेंसेक्स 1048 अंक और निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद हुआ। इस दौरान एक पेनी स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस शेयर की कीमत सिर्फ 1.5 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेनी स्टॉक में जबरदस्त तेजी

पेनी स्टॉक का नाम जीजी इंजीनियरिंग (GG Engineering Ltd) के शेयरों ने 13 जनवरी को धूम मचा दिया। सोमवार की सुबह शेयर 1.34 रुपए पर खुला और 7.46% तेजी के साथ 1.44 रु पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

जीजी इंजीनियरिंग शेयर का हाई लेवल

इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2.97 रुपए है। मतलब अभी भी यह करीब 50% तक नीचे चल रहा है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 1.31 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

जीजी इंजीनियरिंग शेयर में क्यों आई तेजी

फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड को 11 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जो पिछली समान तिमाही में सिर्फ 1 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

जीजी इंजीनियरिंग का रेवेन्यू बढ़ा

रिपोर्ट की गई तिमाही में जीजी इंजीनियरिंग का रेवेन्यू 106 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही से करीब 45% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

जीजी इंजीनियरिंग लिमिडेट का मार्केट कैप

जीजी इंजीनियरिंग का मार्केट कैपिटल 221.83 करोड़ रुपए का है। कंपनी का PE रेश्यो 10.18 है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

शेयर बाजार का हाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 13 जनवरी को सेंसेक्स 1048 अंक गिरकर 76,330 और निफ्टी 345 अंक गिरकर 23,085 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 के 46 शेयरों में गिरावट रही।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@creativaimages

पैसों का ढेर लगा देगा यह सरकारी शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत BUY करें

त्राहिमाम! आज तो लग गई शेयर मार्केट की लंका, इन 5 वजहों से रूठा बाजार

Budget से पहले इन 4 डिफेंस शेयरों पर लगाएं दांव, भर देंगे तिजोरी!

11 रुपए के शेयर ने दिया फाड़ू रिटर्न, एक साल में मालामाल बना दिया!