Hindi

चांदी ही चांदी हो जाएगी! मकर संक्रांति पर इन 7 Stocks पर रखें नजर

Hindi

1. Adani Energy Solutions Share

Q3 अपडेट में कंपनी ने बताया कि ट्रांसमिशन नेटवर्क लेंथ साल दर साल 20,422 ckm से 26,485 ckm पर आ गई है। पावर ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी और एवरेज सिस्टम अवेलिबिलिटी भी बढ़ी है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. HCL Tech Share

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट और आय बढ़ने के बाद कंपनी ने निवेशकों को 12 रु प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 6 रु प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

3. BEL Share

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को 23 दिसंबर 2024 से अब तक 561 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। सोमवार को शेयर 4.37 प्रतिशत गिरकर 259.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

4. JSW Energy Share

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बताया कि उसे 3.6 गीगावाट केएसके महानदी थर्मल पावर प्लांट के लिए लेटर ऑफ इंटेट मिला है। सोमवार को शेयर 3.91% गिरकर 518.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

5. Himadri Chemical Share

दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30.5% बढ़कर 142 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 108.8 करोड़ था। कंपनी की आय 8.4% बढ़कर 1,140.7 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

6. ITI Limited Share

कंपनी ने बताया कि वाई-फाई एंड लैन और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम (CCTV) के लिए 64 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। इसमें संबलपुर यूनिवर्सिटी से 35Cr, मध्य रेलवे से 29.14 Cr के ऑर्डर हैं।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

7. Anand Rathi Wealth Share

दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 77.3 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले 58 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय भी बढ़ी है। 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@pvproductions

125 का प्रॉफिट! लिस्टिंग से पहले ही पुष्पा बन फायर को तैयार ये Stock

संक्रांति पर शुरू करें ये 10 SIP, जिंदगी में कभी न होगी पैसों की कमी

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! 1.5 रुपए का शेयर निकला बड़े-बड़ों का बाप

पैसों का ढेर लगा देगा यह सरकारी शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत BUY करें