सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। मंगलवार को शेयर 19.99% बढ़कर 56.24 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 76.90 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. Indian Overseas Bank Share Price
इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर ने मकर संक्रांति पर बल्ले-बल्ले कर दी। ये शेयर 19.56% चढ़कर 54.34 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 83.75 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. UCO Bank Share Price
यूको बैंक के शेयर में मंगलवार, 14 जनवरी को 18 परसेंट की तेजी के साथ 45.50 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 70.65 रुपए और 52 वीक लो लेवल 38.63 रुपए है।
Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi
4. Punjab and Sind Bank Share Price
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर ने भी आज जमकर दौड़ लगाई। यह स्टॉक 14.67% की तेजी के साथ 48.30 रुपए पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक हाई लेवल 76.90 रुपए है।
Image credits: X Twitter
Hindi
5. Bank of Maharashtra Share Price
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में भी मंगलवार को उछाल आया। इस शेयर में 12.26% की तेजी आई और यह 52.30 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 73.50 रुपए है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
बैंक स्टॉक्स में क्यों आई तेजी
ब्लूमबर्ग सूत्रों के अनुसार, सरकार 5 PSU बैंक में हिस्सेदारी कम करने का प्लान बना रही है। इनमें यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब एंड सिंध बैंक है।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।