लंबी दूरी की विमान यात्राओं में पैसेंजर्स को कई घंटे फ्लाइट में बिताने पड़ते हैं। कुछ यात्री कई बार ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे एयरहोस्टेस समेत पूरा क्रू शर्मिंदा हो जाता है।
Emirates फ्लाइट की अटेंडेंट रह चुकीं मारिका मिकुसोवा ने हाल ही में पैसेंजर से जुड़े कुछ सीक्रेट्स का खुलासा किया है।
एयरहोस्टेस रहीं मिकुसोवा के मुताबिक, फ्लाइट के प्रथम श्रेणी सुइट्स में कई बार उन्हें पैसेंजर्स की ताकाझांकी करनी पड़ती है।
मिकुसोवा के मुताबिक, हर आधे घंटे में उन्हें जाकर देखना पड़ता है कि कोई कपल पैसेंजर किसी संदिग्ध गतिविधि में तो लिप्त नहीं है।
मारिका मिकुसोवा के मुताबिक, एक बार फर्स्ट क्लास में एक कपल गैलरी के पास आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था। जब उसका बिहैवियर जरूरत से ज्यादा असहज हो गया, तो हमें उसे रोकना पड़ा।
मारिका ने बताया कि कई बार हमें न चाहते हुए भी कपल्स के पास किसी न किसी बहाने से जाना होता है। ताकि हम किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सकें।
हालांकि, ऐसा सिर्फ फर्स्ट क्लास सुइट्स में ही होता है, क्योंकि वहां के क्यूबिकल्स पूरी तरह प्राइवेट होते हैं।
पूर्व एयरहोस्टेस के मुताबिक, हमें ये निर्देश मिलते हैं कि यात्री के विमान में सवार होते ही उसकी निगरानी करना है। ये सबकुछ तब तक करना होता है, जब तक कि वे विमान से उतर नहीं जाते।
मारिका के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी, अनकंट्रोल्ड बिहैवियर जैसी संभावित दिक्कतों से बचा जा सके।