Hindi

फ्लाइट में कंट्रोल के बाहर हुआ कपल,एयरहोस्टेस ने खोल दिया बड़ा सीक्रेट

Hindi

एयरहोस्टेस को कई बार झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी

लंबी दूरी की विमान यात्राओं में पैसेंजर्स को कई घंटे फ्लाइट में बिताने पड़ते हैं। कुछ यात्री कई बार ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे एयरहोस्टेस समेत पूरा क्रू शर्मिंदा हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

Emirates फ्लाइट की अटेंडेंट ने किया बड़ा खुलासा

Emirates फ्लाइट की अटेंडेंट रह चुकीं मारिका मिकुसोवा ने हाल ही में पैसेंजर से जुड़े कुछ सीक्रेट्स का खुलासा किया है।

Image credits: freepik
Hindi

फ्लाइट के फर्स्ट क्लास सुइट में करनी पड़ती है जासूसी

एयरहोस्टेस रहीं मिकुसोवा के मुताबिक, फ्लाइट के प्रथम श्रेणी सुइट्स में कई बार उन्हें पैसेंजर्स की ताकाझांकी करनी पड़ती है।

Image credits: freepik
Hindi

पैसेंजर्स की संदिग्ध गतिविधियों पर रखनी होती है नजर

मिकुसोवा के मुताबिक, हर आधे घंटे में उन्हें जाकर देखना पड़ता है कि कोई कपल पैसेंजर किसी संदिग्ध गतिविधि में तो लिप्त नहीं है।

Image credits: freepik
Hindi

जब फर्स्ट क्लास में काबू के बाहर हो गया कपल

मारिका मिकुसोवा के मुताबिक, एक बार फर्स्ट क्लास में एक कपल गैलरी के पास आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था। जब उसका बिहैवियर जरूरत से ज्यादा असहज हो गया, तो हमें उसे रोकना पड़ा।

Image credits: freepik
Hindi

किसी न किसी बहाने करनी होती है पैसेंजर्स की निगरानी

मारिका ने बताया कि कई बार हमें न चाहते हुए भी कपल्स के पास किसी न किसी बहाने से जाना होता है। ताकि हम किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सकें।

Image credits: freepik
Hindi

फर्स्ट क्लास सुइट्स में बारीकी से रखते हैं नजर

हालांकि, ऐसा सिर्फ फर्स्ट क्लास सुइट्स में ही होता है, क्योंकि वहां के क्यूबिकल्स पूरी तरह प्राइवेट होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पैसेंजर के विमान में चढ़ते ही शुरू हो जाती है जासूसी

पूर्व एयरहोस्टेस के मुताबिक, हमें ये निर्देश मिलते हैं कि यात्री के विमान में सवार होते ही उसकी निगरानी करना है। ये सबकुछ तब तक करना होता है, जब तक कि वे विमान से उतर नहीं जाते।

Image credits: freepik
Hindi

इन चीजों से बचने के लिए करनी पड़ती है तांकाझांकी

मारिका के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी, अनकंट्रोल्ड बिहैवियर जैसी संभावित दिक्कतों से बचा जा सके।

Image credits: freepik

मकर संक्रांति पर सुपरहिट बने Adani के सभी 10 शेयर, बम-बम हुआ त्योहार

मौके पर चौका मार रहा ये PSU Stock, कीमत 50 रुपए से कम

धड़कन तो नहीं बढ़ा रहा HCL Tech का शेयर, जान लें HOLD करें या SELL

18% उछला Adani ग्रुप का ये शेयर, गिरावट के बाद इन 10 Stock ने दी राहत