पैसे नहीं हैं तो कर लो जुगाड़, बुधवार को रॉकेट बन सकते हैं ये 7 शेयर
Hindi

पैसे नहीं हैं तो कर लो जुगाड़, बुधवार को रॉकेट बन सकते हैं ये 7 शेयर

1. Adani Green Energy Share
Hindi

1. Adani Green Energy Share

कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी ने 57.2 MW विंड पावर कंपोनेंट स्टार्ट किया है, जो गुजरात के खावड़ा में विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए है। अब क्षमता 11,666.1 MW हो गई है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
2. Vedanta Share
Hindi

2. Vedanta Share

वेदांता ने जानकारी दी कि FY19 और FY20 के लिए 92.6 करोड़ रुपए का टैक्स डिमांड और पेनॉल्टी ऑर्डर मिला है। मंगलवार को शेयर 4.34% बढ़कर 431.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@artpik
3. IRFC Share
Hindi

3. IRFC Share

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (IRFC) ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि3,170 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित किया गया है। झारखंड कोल ब्लॉक डेवलप करने सबसे कम बिड लगाई

Image credits: Freepik
Hindi

4. Emkay Global Financial Services Share

दिग्गज इन्वेस्टर डॉली खन्ना ने तीसरी तिमाही के दौरान इस कंपनी में अपनी 0.28% हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अब उनकी शेयर होल्डिंग 2.76% पर पहुंच गई है। मंगलवार को शेयर 297 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Benares Hotels Share

तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.3 करोड़ से बढ़कर 13.6 करोड़ रुपए पहुंच गया है। आय भी 33.6 करोड़ से बढ़कर 38.9 करोड़ पर पहुंची है। EBITDA 15.9 करोड़ से 18.7 करोड़ हुआ।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

6. Shoppers Stop Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 52.2 करोड़ हो गया है। कंपनी की आय 1,237.5 करोड़ से बढ़कर 1,379.5 करोड़ पहुंच गई है। EBITDA भी बढ़ा है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

7. Hathway Cable and Datacom Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.4 करोड़ से गिरकर 13.6 करोड़ हो गया है। जबकि कंपनी की आय 504.6 करोड़ से बढ़कर 511.2 करोड़ रुपए हो गई है। EBITDA भी बढ़ा है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

इस बार कितनी बढ़ेगी आपकी Salary, कितना होगा इंक्रीमेंट? जानिए

डेढ़ शाणे निकले 5 Bank Stocks ! 50 रुपए से सस्ते, काटा बवाल

फ्लाइट में कंट्रोल के बाहर हुआ कपल,एयरहोस्टेस ने खोल दिया बड़ा सीक्रेट

मकर संक्रांति पर सुपरहिट बने Adani के सभी 10 शेयर, बम-बम हुआ त्योहार