500Cr का नेकलेस पहन गजब सुंदर लगीं नीता अंबानी, जानें किसने की डिजाइन
Business News Jan 15 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:instagram
Hindi
नीता अंबानी का जूलरी कलेक्शन
नीता अंबानी (Nita Ambani) का लग्जरी ज्वेलरी कलेक्शन अक्सर ही चर्चा में रहता है। उनके पास सुपर लग्जरी एमरल्ड से लेकर गोल्ड, डायमंड तक के करोड़ों की कीमत वाला नेकलेस है।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का नेकलेस
नीता अंबानी की जूलरी कलेक्शन में झालर लुक वाला यह डायमंड नेकलेस कमाल का है।इसमें बेशकीमती हीरे लगाए गए हैं। उनकी डायमंड जूलरी डिजाइंस का भी कोई जवाब नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का सबसे महंगा नेकलेस
नीता अंबानी ने पिछले साल बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में सबसे महंगा हार पहना था। इसमें एमरल्ड और डायमंड ले हुए थे। यह बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
Nita Ambani के नेकलेस की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नेकलेस की कीमत करीब 400-500 करोड़ तक हो सकती है। लग्जरी लॉन्चेस की रिपोर्ट में बताया गया कि इसे 5 लोगों ने तीन साल में बनाया था।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का सबसे महंगा नेकलेस किसने बनाया
रिपोर्ट्स के अनुसार, नीता अंबानी के हार को मुंबई के एक ट्रेडिशनल हेरिटेज जूलरी हाउस कांतिलाल छोटेलाल (KC) ने बनाया है। जिसकी स्थापना 1941 में कांतिलाल छोटेलाल मेहनता ने की थी।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी के लिए खास डिजाइन के जूलरी
केसी ब्रांड इनोवेशन, क्रिएटिविटी के लिए फेमस है। 8 दशकों से चल रही इस जूलरी हाउस को सेकेंड जेनरेशन ज्वेलर आशीष मेहता और थर्ड जेनरेशन ज्वेलर्स अक्षर-पार्थिव मेहता संभाल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ज्वैलरी पर गजब की कारीगरी
जूलरी हाउस कांतिलाल छोटेलाल का डिजाइन नेकलेस सिर्फ अंबानी फैमिली ही नहीं बल्कि कई जानी-मानी एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ रह चुकीं नताशा स्टेनकोविक ने पहना था