Hindi

पावर दिखाएंगे Power Stocks...कमाई का है गोल्डन चांस!

Hindi

पावर फाइनेंस कंपनियों को लेकर गुड न्यूज

JSW Energy को बैंक्रप्ट KSK महानदी थर्मल पावर प्लांट (KMPCL) के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया है। 15,985 करोड़ की इस डील का पैसा KMPCL के फाइनेंशियल क्रेडिटर्स को मिलेगा।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

इन पावर स्टॉक्स में दिखेगा पॉजिटिव एक्शन

PSU पावर फाइनेंस कंपनी PFC और REC ने KSK महानदी थर्मल पावर लिमिटेड को लगभग 6,200 करोड़ का लोन दिया है, जिसकी 100% रिकवरी की उम्मीद है। इसका असर दोनों के स्टॉक्स पर दिखेगा।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

PFC Share Target Price

इस अपडेट बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PFC और REC को लेकर रिपोर्ट जारी कर दोनों स्टॉक्स में एक्यूमुलेट रेटिंग दी है। PFC का टारगेट 610 रु दिया है, जो मौजूदा भाव से 46% ज्यादा है

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

PFC Share Price

बुधवार, 15 जनवरी की दोपहर 1.30 बजे तक पीएफसी लिमिटेड का शेयर तेजी के साथ 427.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसका 52 वीक हाई लेवल 580 रुपए है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

REC Share Target Price

CLSA ने REC शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 680 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 42% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

REC Share Price

बुधवार दोपहर 1.30 बजे तक सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड का शेयर 478.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसका 52 वीक हाई लेवल 654 रुपए और लो लेवल 408 रुपए है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

क्या है रिपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि JSW एनर्जी KSK महानदी के लिए करीब 16,000 करोड़ रुपए का ऑफर किया जो अडानी पावर और NTPC से भी कहीं ज्यादा था, जिसका असर दिखेगा।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@falgunidhaly

500Cr का नेकलेस पहन गजब सुंदर लगीं नीता अंबानी, जानें किसने की डिजाइन

लिस्टिंग के दूसरे दिन ही 16% उछला ये शेयर, निवेशकों पर पैसों की बारिश!

आंख मूंदकर लगा दें इन 8 शेयरों में पैसा, 15 दिनों में ही दिखेगा एक्शन!

सर्राफा बाजार का हाल : दिल्ली से प्रयागराज तक सोना सस्ता, जानें रेट्स