Adani Group के खिलाफ रिपोर्ट जारी कर तहलका मचाने वाली अमेरिकन शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग बंद होने जा रही है।
हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबर खुद इसके फाउंडर नाथन एंडरसन ने दी है। हालांकि, उन्होंने इस पर ताला लगने की कोई ठोस वजह नहीं बताई है।
हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी। इस कंपनी ने जनवरी, 2024 में अडानी ग्रुप में हेरफेर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद उसके शेयर अर्श से फर्श पर आ गए थे।
हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने लिखा- हमारी योजना ये थी कि हम जिन विचारों के लिए काम कर रहे हैं, उनके पूरा होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा।
हिंडनबर्ग के नाथन ने लिखा- मैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने, अपने शौक पूरे करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने इसीलिए पैसा कमाया है। फिलहाल मेरा फोकस इसी पर है।
एंडरसन ने लिखा- मैं फैमिली और दोस्तों से उन पलों के लिए माफी मांगता हूं, जब मैंने उन्हें नजरअंदाज किया। अब मैं आप सभी लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। एक समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके अडानी रातोंरात टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए।
40 साल के नाथन एंडरसन हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर हैं। न्यूयॉर्क स्थित ये कंपनी रिसर्च रिपोर्ट्स और शॉर्ट-सेलिंग स्ट्रैटेजी के लिए जानी जाती है।