शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इस महीने की तीसरी तिमाही के कमजोर अपडेट के चलते शेयर गिरे लेकिन अब उछाल पर हैं
सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को दोपहर 1 बजे तक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर तेजी के साथ 1,115.35 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,365 रुपए दिया है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के वॉल्यूम ग्रोथ में 85-90% की सुस्ती को साइकलिकल फैक्टर माना जा रहा है। Q2FY25 में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 7% की थी,जो अब बढ़ रही है।
महंगाई के दबाव कम करने कंपनी ने दिसंबर में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाया। Q4FY25 में सीजनल इफेक्ट से इसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है, जो H1FY26 में रिकवर हो सकता है।
Q3FY25 में कंपनी ने सुस्त अपडेट जारी की, जिसमें महंगाई से इस तिमाही मार्जिन गिरने की संभावना है। मार्जिन 24-27% की सामान्य रेंज से कम हो सकता है, Q3FY24 में 29.7% का हाई मार्जिन था
जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि Q3FY25 में वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट रह सकती है, जबकि मार्जिन पर अस्थायी दबाव रह सकता है। हालांकि, इसे कंपनी अगले वित्त वर्ष में संभाल सकती है।
जेपी मॉर्गन का कहना है कि हाल में कंपनी के शेयर में गिरावट आने के बाद रिस्क-रिवॉर्ड काफी अच्छा है। कंपनी का प्रदर्शन अच्छा माना जा रहा है, जिससे बाजार में आउटपरफॉर्म की उम्मीद है।
जेपी मॉर्गन का कहना है कि कंपनी लंबी अवधि की योजनाएं और महंगाई से निपटने का मजबूत विकल्प बनाती है। इसलिए निवेशकों को इस शेयर पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।