Hindi

पकड़कर रख लो सिर्फ ये FMCG स्टॉक, चमक उठेगी किस्मत!

Hindi

इस FMCG Stock पर एक्सपर्ट बुलिश

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इस महीने की तीसरी तिमाही के कमजोर अपडेट के चलते शेयर गिरे लेकिन अब उछाल पर हैं

Image credits: Getty
Hindi

Godrej Consumer Products Share Price

सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को दोपहर 1 बजे तक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर तेजी के साथ 1,115.35 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

Godrej Consumer Products Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,365 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शेयर में क्यों आएगी तेजी

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के वॉल्यूम ग्रोथ में 85-90% की सुस्ती को साइकलिकल फैक्टर माना जा रहा है। Q2FY25 में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 7% की थी,जो अब बढ़ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के रेट में इजाफा

महंगाई के दबाव कम करने कंपनी ने दिसंबर में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाया। Q4FY25 में सीजनल इफेक्ट से इसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है, जो H1FY26 में रिकवर हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड का मार्जिन

Q3FY25 में कंपनी ने सुस्त अपडेट जारी की, जिसमें महंगाई से इस तिमाही मार्जिन गिरने की संभावना है। मार्जिन 24-27% की सामान्य रेंज से कम हो सकता है, Q3FY24 में 29.7% का हाई मार्जिन था

Image credits: Pexels
Hindi

Godrej Consumer Products Ltd का आउटलुक कैसा है

जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि Q3FY25 में वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट रह सकती है, जबकि मार्जिन पर अस्थायी दबाव रह सकता है। हालांकि, इसे कंपनी अगले वित्त वर्ष में संभाल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट शेयर क्यों है बेस्ट

जेपी मॉर्गन का कहना है कि हाल में कंपनी के शेयर में गिरावट आने के बाद रिस्क-रिवॉर्ड काफी अच्छा है। कंपनी का प्रदर्शन अच्छा माना जा रहा है, जिससे बाजार में आउटपरफॉर्म की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट शेयर पर रखें नजर

जेपी मॉर्गन का कहना है कि कंपनी लंबी अवधि की योजनाएं और महंगाई से निपटने का मजबूत विकल्प बनाती है। इसलिए निवेशकों को इस शेयर पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

10% से ज्यादा उछला फार्मा कंपनी का शेयर, ये 10 शेयर भी बने रॉकेट

चुपके से खरीद लो 10 सीक्रेट Stocks , 2025 में देंगे रिटर्न छप्पड़फाड़!

खरमास में फीकी पड़ी सोने की चमक, आज इतना सस्ता हो गया Gold

लिस्टिंग पर करारे नोट छापने रहें तैयार,मोटा मुनाफा देने वाला है 1 शेयर