फिनटेक कंपनी मोबिक्विक के आईपीओ को निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला है। आखिरी दिन तक ये आईपीओ 125 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।
सबसे ज्यादा 141.78 गुना रिटेल कैटेगरी में, जबकि QIB कैटेगरी में इसे 125.82 गुना बोलियां मिलीं। वहीं, NII कैटेगरी में इश्यू 114.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
Mobikwik IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 18 दिसंबर को होगी।
मोबिक्विक IPO के जरिए कंपनी कुल 572 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी कुल 2,05,01,792 नए शेयर जारी करेगी। इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई शेयर नहीं बेचा जाएगा।
मोबिक्विक के शेयरों को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। रविवार 15 दिसंबर को इसके शेयर 59% प्रीमियम यानी 165 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
इस हिसाब से देखा जाए तो Mobikwik का शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 279 से 165 रुपए प्लस यानी 444 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर का जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिस्टिंग तक इसके GMP में अभी और उछाल आ सकता है। ऐसे में ये इश्यू निवेशकों को अच्छा-खास मुनाफा करा सकता है।
2008 में स्थापित हुई Mobikwik एक क्रेडिट ऑफरिंग प्लेटफॉर्म है। इसके तहत आप अपने बैंक खाते को इससे जोड़कर कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
मोबिक्विक के जरिये आप पैसे भेजने और रिसीव करने के अलावा मोबाइल रिचार्ज, बिजली और इंटरनेट बिल पेमेंट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)