Hindi

Gold: इस हफ्ते कितना बढ़ गया सोना, जानें कितनी सस्ती हुई चांदी

Hindi

सोना महंगा, चांदी सस्ती

इस सप्ताह सोना जहां महंगा हुआ, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

Image credits: pinterest
Hindi

76,922 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold

पिछले शनिवार यानी 7 दिसंबर को सोना जहां 76,187 रुपए पर था, वहीं, अब ये 76,922 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते Gold 735 रुपए महंगा हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

2024 में 13,500 रुपए महंगा हुआ Gold

2024 में 15 नवंबर तक सोना करीब 13,570 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को इसकी कीमत 63352 रुपए थी, जो अब 76922 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

सोने के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर को बनाया था। तब गोल्ड की कीमत 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी।

Image credits: social media
Hindi

साल के आखिर तक 80,000 को छू सकता है गोल्ड

एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक सोने की कीमत 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में ये एक दायरे में ही चल रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितनी सस्ती हुई चांदी

चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में ये 1844 रुपए महंगी हुई है। पिछले शनिवार यानी 7 दिसंबर को ये 90,820 रुपए पर थी, जो अब 88,976 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

2024 में 15,500 रुपए महंगी हुई चांदी

1 जनवरी, 2024 को चांदी की कीमत 73395 रुपए थी, जो अब 88976 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। यानी साढ़े 11 महीने में चांदी 15581 रुपए महंगी हुई है।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

चांदी के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 23 अक्टूबर को बनाया था। तब इसकी कीमत 99,151 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

Image credits: social media
Hindi

साल के आखिर तक 90,000 पहुंच सकती है चांदी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2024 के आखिर तक चांदी के भाव 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं।

Image credits: Pinterest

स्कूल में इस चीज से दिल लगा चुके थे मस्क, आप उनकी तरह बन सकते हैं नं-1

11 शेयर खरीदो...2025 में मालामाल बन जाओ! एक्सपर्ट भी हुए लट्टू

घर बैठिए-कुछ करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर Portfolio में हैं 8 शेयर!

Railway से ऑर्डर बाद हाई स्पीड से भागा 15 रुपए का शेयर, जानें आगे क्या