Hindi

स्कूल में इस चीज से दिल लगा चुके थे मस्क, आप उनकी तरह बन सकते हैं नं-1

Hindi

Elon Musk दुनिया में नंबर-1

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, स्पेसएक्स फाउंडर और टेस्ला CEO एलन मस्क की नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर पार पहुंच गई है। ऐसा करने वाले वो इतिहास के पहले शख्स हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क कहां से कमाई करते हैं

मस्क की कमाई स्पेसएक्स और टेस्ला ही नहीं उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी, xAI से भी होती है। कंपनी की वैल्यूएशन मई में आखिरी फंडिंग राउंड बाद 50 बिलियन डॉलर पहुंच गई।

Image credits: Getty
Hindi

12 साल की उम्र में एलन मस्क का कमाल

1984 में साउथ अफ्रीका की एक मैग्जीन में छपा कि 12 साल के बच्चे ने साइंस और फिक्शन मिलाकर एक वीडियो गेम बनाया, जिसमें हीरो एलियन का सफाया करता है। वह बच्चा एलन मस्क थे।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क का फ्यूचर प्लान क्या है

मस्क कार, स्पेस, रोबोटिक और कई इंडस्ट्रीज में क्रांतिकारी बदलाव लाना चाहते हैं। मंगल ग्रह पर कॉलोनी, इंसानों के दिमाग से AI जोड़ना चाहते हैं और सोलर एनर्जी से सबकुछ चलाना चाहते हैं

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क को नहीं रहती बैक बैलेंस की टेंशन

मस्क चाहते हैं उन्हें एक निवेशक से ज्यादा इंजीनियर के तौर पर जाना जाए। हर सुबह नई तकनीकी समस्या का हल ढूंढना चाहते हैं। वह कहते हैं उन्हें चिंता नहीं कि बैंक में कितना बैलेंस है

Image credits: Getty
Hindi

स्कूल में इस चीज से दिल लगा बैठे थे मस्क

एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। पिता इंजीनियर थे तो परिवार में पैसों की कमी नहीं थी। बचपन में अच्छे स्कूल में बढ़ने को मिला, जहां उनका दिल किताबों से लग गया।

Image credits: Getty
Hindi

10-10 घंटे किताब पढ़ते थे एलन मस्क

एलन मस्क के छोटे भाई ने एक बार बताया था कि बचपन में एलन 10-10 घंटे किताब पढ़ते थे। पिकनिक पर भी जाते तो किताबे ही पढ़ते रहते थे, उन्हें पढ़ने की लत लग गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा काम करने की सलाह

पॉडकास्ट शो द जो रोगन एक्सपीरियंस में मस्क ने बताया 'जब कम सोता हूं तब मेरी प्रोडक्टिविटी कम हो जाती है। फिर भी मैं 6 घंटे से ज्यादा नींद नहीं लेना चाहता हूं, मुझे और काम करना है'

Image credits: Getty
Hindi

हफ्ते में 80 घंटे काम करने की मस्क की सलाह

मस्क ने बताया कि सफल होने के लिए इंसान को हफ्ते में कम से कम 80 से 100 घंटे काम करना होगा। टेस्ला मॉडल 3 तैयार करने मस्क खुद हफ्ते में 120 घंटे काम करते थे। ऑफिस में ही रहते।

Image credits: Getty

11 शेयर खरीदो...2025 में मालामाल बन जाओ! एक्सपर्ट भी हुए लट्टू

घर बैठिए-कुछ करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर Portfolio में हैं 8 शेयर!

Railway से ऑर्डर बाद हाई स्पीड से भागा 15 रुपए का शेयर, जानें आगे क्या

Gold खरीदने का बेस्ट टाइम! आज इतना सस्ता हो गया सोना