ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, स्पेसएक्स फाउंडर और टेस्ला CEO एलन मस्क की नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर पार पहुंच गई है। ऐसा करने वाले वो इतिहास के पहले शख्स हैं।
मस्क की कमाई स्पेसएक्स और टेस्ला ही नहीं उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी, xAI से भी होती है। कंपनी की वैल्यूएशन मई में आखिरी फंडिंग राउंड बाद 50 बिलियन डॉलर पहुंच गई।
1984 में साउथ अफ्रीका की एक मैग्जीन में छपा कि 12 साल के बच्चे ने साइंस और फिक्शन मिलाकर एक वीडियो गेम बनाया, जिसमें हीरो एलियन का सफाया करता है। वह बच्चा एलन मस्क थे।
मस्क कार, स्पेस, रोबोटिक और कई इंडस्ट्रीज में क्रांतिकारी बदलाव लाना चाहते हैं। मंगल ग्रह पर कॉलोनी, इंसानों के दिमाग से AI जोड़ना चाहते हैं और सोलर एनर्जी से सबकुछ चलाना चाहते हैं
मस्क चाहते हैं उन्हें एक निवेशक से ज्यादा इंजीनियर के तौर पर जाना जाए। हर सुबह नई तकनीकी समस्या का हल ढूंढना चाहते हैं। वह कहते हैं उन्हें चिंता नहीं कि बैंक में कितना बैलेंस है
एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। पिता इंजीनियर थे तो परिवार में पैसों की कमी नहीं थी। बचपन में अच्छे स्कूल में बढ़ने को मिला, जहां उनका दिल किताबों से लग गया।
एलन मस्क के छोटे भाई ने एक बार बताया था कि बचपन में एलन 10-10 घंटे किताब पढ़ते थे। पिकनिक पर भी जाते तो किताबे ही पढ़ते रहते थे, उन्हें पढ़ने की लत लग गई थी।
पॉडकास्ट शो द जो रोगन एक्सपीरियंस में मस्क ने बताया 'जब कम सोता हूं तब मेरी प्रोडक्टिविटी कम हो जाती है। फिर भी मैं 6 घंटे से ज्यादा नींद नहीं लेना चाहता हूं, मुझे और काम करना है'
मस्क ने बताया कि सफल होने के लिए इंसान को हफ्ते में कम से कम 80 से 100 घंटे काम करना होगा। टेस्ला मॉडल 3 तैयार करने मस्क खुद हफ्ते में 120 घंटे काम करते थे। ऑफिस में ही रहते।