ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी और जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपए और 2,150 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,811.75 रुपए पर है।
बजाज फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर का टारगेट 8,150 रुपए और Morgan Stanley ने 9,000 रुपए दिए हैं। अभी शेयर 7,175.10 रु पर है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्विगी शेयर का टारगेट 708 रुपए और HSBC ने 550 रुपए दिया है। अभी शेयर 533 रुपए पर है।
गोदरेज कंज्यूमर शेयर पर जेफरीज ने 1,550 रुपए, UBS ने 1,450 रुपए और नोमुरा ने 1,550 रुपए का टारगेट दिया है। अभी यह शेयर 1,109.60 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 18,654 रुपए और मिराए एसेट शेयरखान ने 18,800 रुपए दिया है। अभी शेयर 17,980 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी के शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,528 रुपए पर है।
मोतीलाल ओसवाल ने आदित्य बिरड़ा सन लाइफ एएमसी शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है। अभी शेयर 831 रुपए पर है।
मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए एंजल वन शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,200 रुपए दिया है। अभी शेयर 3,384 रुपए पर है.
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।