Hindi

घर बैठिए-कुछ करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर Portfolio में हैं 8 शेयर!

Hindi

1. Sun Pharma Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी और जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपए और 2,150 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,811.75 रुपए पर है।

Image credits: social media
Hindi

2. Bajaj Finance Share Price Target

बजाज फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर का टारगेट 8,150 रुपए और Morgan Stanley ने 9,000 रुपए दिए हैं। अभी शेयर 7,175.10 रु पर है।

Image credits: Trade brains
Hindi

3. Swiggy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्विगी शेयर का टारगेट 708 रुपए और HSBC ने 550 रुपए दिया है। अभी शेयर 533 रुपए पर है।

Image credits: Our own
Hindi

4. Godrej Consumer Share Price Target

गोदरेज कंज्यूमर शेयर पर जेफरीज ने 1,550 रुपए, UBS ने 1,450 रुपए और नोमुरा ने 1,550 रुपए का टारगेट दिया है। अभी यह शेयर 1,109.60 रुपए पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. Dixon Tech Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 18,654 रुपए और मिराए एसेट शेयरखान ने 18,800 रुपए दिया है। अभी शेयर 17,980 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. HDFC AMC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी के शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,528 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

7. Aditya Birla Sun Life AMC Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने आदित्य बिरड़ा सन लाइफ एएमसी शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है। अभी शेयर 831 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Angel One Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए एंजल वन शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,200 रुपए दिया है। अभी शेयर 3,384 रुपए पर है.

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Railway से ऑर्डर बाद हाई स्पीड से भागा 15 रुपए का शेयर, जानें आगे क्या

Gold खरीदने का बेस्ट टाइम! आज इतना सस्ता हो गया सोना

फायर नहीं Wild Fire निकला ₹4 वाला शेयर, 5 साल में बनाया करोड़पति

खुलते ही शेयर बाजार में कोहराम, इन 10 Stocks ने डुबोई सबसे ज्यादा रकम