फायर नहीं Wild Fire निकला ₹4 वाला शेयर, 5 साल में बनाया करोड़पति
Business News Dec 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
पेनी स्टॉक ने 5 साल में बनाया मालामाल
प्रवेग लिमिटेड का शेयर पांच साल पहले सिर्फ 4.34 रुपए का था, जो अब बढ़कर 750 के पार चला गया है। इस दौरान शेयर ने करीब 15,700% का जोरदार रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
Praveg Limited Share Price
शुक्रवार, 13 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे तक प्रवेग लिमिटेड का शेयर 0.37% की गिरावट के साथ 757.95 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi
1 लाख बन गए 1.5 करोड़
अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिए होते तो आज उसकी कुल वैल्यू बढ़कर 1.70 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई होती।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
Praveg Limited Share Return
प्रवेग लिमिटेड के शेयर ने पिछले पांच सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तीन साल में ये शेयर 139 रुपए से 750 रुपए से ज्यादा पहुंच गया है, जो करीब 5.50 गुना के करीब है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
प्रवेग लिमिटेड शेयर का इस साल का प्रदर्शन
लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। हालांकि, इस साल 2024 में इसके प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस साल अब तक शेयर करीब 7-8% तक गिर चुका है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
आज शेयर बाजार का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के बाद शेयर बाजार संभल गया है। सेंसेक्स दिन के निचले लेवल 80,082 से 1,618 अंक तक ऊपर चढ़ गया है। कई शेयर हरे निशान पर आ गए हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।