क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए। हमेशा अपने बजट के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए। बिना सोचे-समझे किया गया खर्च कर्ज का कारण बन सकता है।
क्रेडिट कार्ड का बिल हमेशा समय पर चुकाना चाहिए। ऐसा न करने पर आपको भारी-भरकम ब्याज चुकाना पड़ सकता है। जिससे पूरी सैलरी एक झटके में खत्म हो सकती है।
क्रेडिट कार्ड कंपनियां कस्टमर्स को मिनिमम पेमेंट की सुविधा देती है लेकिन ऐसा करने की भूल आप न करें। क्योंकि इस पर ज्यादा कर्ज लगता है। कोशिश करें एक बार में ही पूरा पेमेंट चुका दें
क्रेडिट कार्ड से खर्च लिमिट के हिसाब से ही करें. लिमिट से ज्यादा खर्च करने से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है।
कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने कस्टमर्स को फ्री ट्रांजैक्शन या स्पेशल ऑफर्स देती हैं। जिनका सही इस्तेमाल कर बेनिफिट्स पा सकते हैं।
अगर आपका क्रेडिट कार्ड का कर्ज काफी बढ़ गया है, तो सैटेलमेंट का लाभ उठाएं। कई बैंक इसका ऑफर देते हैं। इसमें ब्याज में भी राहत मिलती है।
क्रेडिट रिपोर्ट की समय-समय पर जांच करते रहें। अगर किसी तरह की गलती कार्ड यूज करने में हो रही है तो उसे सुधारने की कोशिश करें।
किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उसकी शर्तें और ब्याज दर को अच्छी तरह समझ लें। अपनी जरूरतों के हिसाब से ही कार्ड चुनें।
कई बार क्रेडिट कार्ड कंपनियां आकर्षक ऑफर्स देकर आपको लुभाती हैं। इन ऑफर्स में कई शर्तें कर्ज का भार बढ़ा सकती हैं, इसलिए इनके चक्र में न पड़ें।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तभी करें जब इसकी जरूरत है। दिखावे या गैर जरूरी चीजों पर इसका इस्तेमाल कर्ज को बढ़ा सकता है।