Hindi

2025 की शुरुआत होगी धमाकेदार, अगर ये 9 शेयर हैं पास!

Hindi

1. PowerGrid Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पावरग्रिड के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 426 रुपए दिया है। शेयर 12 दिसंबर दोपहर 1 बजे तक 328.45 रु पर है

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

2. HCL Tech Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने HCL टेक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,300 रुपए दिया है। 12 दिसंबर दोपहर 1 बजे तक शेयर 1,937.35 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. Lemon Tree Hotels Share Price Target

लेमन ट्री होटल्स के शेयर को भी मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 165 रुपए दिया है। 12 दिसंबर दोपहर 1 बजे तक शेयर 146.13 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. REC Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने REC के शेयर का टारगेट प्राइस 630 रुपए दिया है। 12 दिसंबर की दोपहर 1 बजे तक शेयर 566.25 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Bank of Baroda Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 290 रुपए दिया है। 12 दिसंबर की दोपहर 1 बजे तक शेयर 260.23 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

6. Delhivery Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 30 दिनों के लिए Delhivery के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 425 रुपए दिया है। 341 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

7. Borosil Renewables Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 30 दिनों के लिए Borosil Renewables के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपए और स्टॉपलॉस 485 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Larsen Toubro Share Price Target

Larsen and Toubro शेयर को खरीदने की एक्सिस डायरेक्ट ने सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक महीने के लिए 4,425 रुपए और स्टॉपलॉस 3,685 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

9. Polyplex Corp Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Polyplex Corp के शेयर को 30 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,817 रुपए और स्टॉपलॉस 1,228 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

गिरे बाजार में भी Adani के 2 शेयरों का जोश हाई, ये 10 Stock बने रॉकेट

Inventurus IPO: पैसा लगाएं या रहें दूर, जानें क्या संकेत दे रहा GMP

हर शेयर पर ₹1900 की कमाई! नए साल में पैसा कूटना है तो तुरंत करें BUY

400 बिलियन डॉलर क्लब में अकेले एलन मस्क, जानिए उनकी सफलता की वजह